ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के मुताबिक, पाकिस्तान के पास ईरान की तुलना में ज्यादा सैन्य ताकत है। इस इंडेक्स में 145 देशों की सेनाओं को रैंक किया गया है।
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में पाकिस्तान 9वें नंबर पर है। वहीं ईरान इस लिस्ट में 14वें नंबर पर है। एयरफोर्स, नेवी और थल सेना में पाकिस्तान के पास ज्यादा हथियार हैं।
कुछ मामलों में ईरान पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है। ईरान की इकोनॉमी पाकिस्तान से कई गुना बेहतर है। ईरान का डिफेंस बजट 1 हजार करोड़ है। वहीं,पाकिस्तान का बजट मात्र 634 करोड़ है।
एक्टिव सैनिकों के मामले में ईरान और पाकिस्तान में ज्यादा फर्क नहीं है। पाकिस्तान के पास 6,54,000 जबकि ईरान के पास 6,10,000 एक्टिव सैनिक हैं।
रिजर्व सैनिकों की बात करें तो पाकिस्तान के पास 5,50,000 हैं। वहीं, ईरान के पास महज 3,50,000 रिजर्व सैनिक हैं। यानी ईरान के पास पाकिस्तान से 2 लाख कम रिजर्व सैनिक हैं।
पाकिस्तान के पास 1437 एयरक्राफ्ट्स हैं। वहीं, ईरान के पास 551 एयरक्राफट ही हैं। ईरान के पास 186 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 387 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं।
पाकिस्तानी सेना के पास 352 और ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर हैं। इनमें से पाकिस्तानी सेना के पास 57 अटैक हेलिकॉप्टर, जबकि ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।
ईरान के पास जहां 65,756 बख्तरबंद वाहन हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास सिर्फ 50 हजार आर्मर्ड व्हीकल हैं। यानी इस मामले में ईरान पाकिस्तान पर भारी है।
टैंकों की संख्या में ईरान आगे है। ईरान के पास 3742 टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 2 हजार टैंक्स हैं। आर्टिलरी में पाक आगे है। उसके पास 752, जबकि ईरान के पास 580 आर्टिलरी है।
ईरान की नौसेना के पास 19 जबकि पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां हैं। हालांकि, दोनों के पास ही एक भी एयरक्रॉफ्ट कैरियर नहीं है।