Hindi

Iran vs Pakistan: दोनों में कौन ज्यादा ताकतवर, किसके पास क्या हथियार

Hindi

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में पाकिस्तान ज्यादा मजबूत

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के मुताबिक, पाकिस्तान के पास ईरान की तुलना में ज्यादा सैन्य ताकत है। इस इंडेक्स में 145 देशों की सेनाओं को रैंक किया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान 9वें तो ईरान 14वें नंबर पर

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में पाकिस्तान 9वें नंबर पर है। वहीं ईरान इस लिस्ट में 14वें नंबर पर है। एयरफोर्स, नेवी और थल सेना में पाकिस्तान के पास ज्यादा हथियार हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

ईरान का डिफेंस बजट पाकिस्तान से ज्यादा

कुछ मामलों में ईरान पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है। ईरान की इकोनॉमी पाकिस्तान से कई गुना बेहतर है। ईरान का डिफेंस बजट 1 हजार करोड़ है। वहीं,पाकिस्तान का बजट मात्र 634 करोड़ है।

Image credits: freepik
Hindi

एक्टिव सैनिक

एक्टिव सैनिकों के मामले में ईरान और पाकिस्तान में ज्यादा फर्क नहीं है। पाकिस्तान के पास 6,54,000 जबकि ईरान के पास 6,10,000 एक्टिव सैनिक हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रिजर्व सैनिक

रिजर्व सैनिकों की बात करें तो पाकिस्तान के पास 5,50,000 हैं। वहीं, ईरान के पास महज 3,50,000 रिजर्व सैनिक हैं। यानी ईरान के पास पाकिस्तान से 2 लाख कम रिजर्व सैनिक हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एयरक्रॉफ्ट्स

पाकिस्तान के पास 1437 एयरक्राफ्ट्स हैं। वहीं, ईरान के पास 551 एयरक्राफट ही हैं। ईरान के पास 186 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 387 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हेलिकॉप्टर

पाकिस्तानी सेना के पास 352 और ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर हैं। इनमें से पाकिस्तानी सेना के पास 57 अटैक हेलिकॉप्टर, जबकि ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बख्तरबंद व्हीकल

ईरान के पास जहां 65,756 बख्तरबंद वाहन हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास सिर्फ 50 हजार आर्मर्ड व्हीकल हैं। यानी इस मामले में ईरान पाकिस्तान पर भारी है।

Image credits: freepik
Hindi

टैंक्स

टैंकों की संख्या में ईरान आगे है। ईरान के पास 3742 टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 2 हजार टैंक्स हैं। आर्टिलरी में पाक आगे है। उसके पास 752, जबकि ईरान के पास 580 आर्टिलरी है।

Image credits: freepik
Hindi

नेवी में Pakistan पर भारी है Iran

ईरान की नौसेना के पास 19 जबकि पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां हैं। हालांकि, दोनों के पास ही एक भी एयरक्रॉफ्ट कैरियर नहीं है।

Image credits: Social media

यहूदी महिला से हुई मिया खलीफा की लड़ाई, खूब सुननी पड़ी खरी खोटी

खंडहर होने पर भी बेजोड़ है श्रीलंका का शेर किला, जानें क्या है खास

100 दिन में गाजा में इतने बम और रॉकेट दाग चुका है इजराइल, देखिए आंकड़ा

25 हजार मौत, भूख से तड़प रहे 6 लाख लोग, जानें 100 दिन बाद गाजा का हाल