अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब PM मोदी मुस्लिम देश UAE में भी एक खूबसूरत मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं।
PM मोदी 14 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पिछले महीने ही (BAPS) स्वामीनारायण संस्था की ओर से PM मोदी को निमंत्रण दिया था।
संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने मंदिर को लेकर खुशी जताते हुए कहा- 14 फरवरी सहिष्णुता और उदारता का जश्न मनाने वाला दिन होगा।
अबू धाबी में बने इस हिंदू मंदिर की आधारशिला 2018 में पीएम मोदी ने ही रखी थी। मंदिर का काम दिसंबर, 2019 में शुरू हुआ।
अबू धाबी स्थित ये भव्य मंदिर 5.4 हेक्टेयर में बना है। इसे बनाने में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मंदिर परिसर में एक बड़ा एम्फीथिएटर भी है।
इसके अलावा UAE के इस मंदिर में एक गैलरी, एक लाइब्रेरी, एक फूड कोर्ट और 500 लोगों वाला कम्युनिटी हॉल भी शामिल है।
कुछ दिनों पहले गुजरात वाइब्रेंट सम्मेलन के दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ PM मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था।
UAE में इस मंदिर के बनने से भारत और संयुक्त अरब अमीरात के रिश्ते और मजबूत होंगे। PM मोदी ने इस मंदिर निर्माण परियोजना को दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बताया था।