Hamas ने इजराइल को रुलाए खून के आंसू, जानें कितनी भारी पड़ी 1 गलती
World news Jan 25 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
Gaza में इजराइल को एक चूक पड़ी बहुत भारी
Gaza में हमास के ठिकाने को तबाह करने पहुंची इजराइली सेना को एक गलती इतनी भारी पड़ी कि उसके 24 सैनिक पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गए।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के 2 ठिकाने उड़ाने बम लगा रहे थे इजराइली सैनिक
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के सैनिक गाजा की 2 इमारतों को उड़ाने के लिए बम लगा रहे थे। अचानक हमास के आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के हमले में मलबे के ढेर में बदल गई इमारत
हमास के इस हमले में एक गोली सीधे जाकर बम पर लगी और जोरदार विस्फोट के साथ पूरी इमारत भरभरा कर ढह गई। इमारत के मलबे में इजराइल के सभी 24 सैनिक मारे गए।
Image credits: Getty
Hindi
इमारत ढहने से इजराइल के 24 सैनिकों की मौत हो गई
Gaza में इस तरह हुई 24 सैनिकों की मौत के बाद पूरे इजराइल में शोक की लहर है। IDF ने सभी सैनिकों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
Image credits: Getty
Hindi
नेतन्याहू ने कहा- हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
वहीं, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा कि हमास के खात्मे तक जंग चलती रहेगी। हमारे 24 सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम जल्द इसका बदला लेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने कहा- हमारा लक्ष्य मुश्किल पर नामुमकिन नहीं
नेतन्याहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य मुश्किल जरूरी है, लेकिन नामुमिकन नहीं और हम इसे पाकर ही रहेंगे। हम हमास के खिलाफ ये लड़ाई जरूर जीतेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा का खान यूनिस इलाका पूरी तरह घिर चुका
हमारी सेना गाजा में हमास के इलाके में काफी अंदर तक पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। खान यूनिस पूरी तरह घिर चुका है। जल्द ही यहां से आतंकियों का पूरी तरह खात्मा होगा।
Image credits: Getty
Hindi
अब हमास का खात्मा ही हमारा मकसद
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हमास ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि अब उनको खत्म करना ही हमारा मकसद बन चुका है।