Gaza में हमास के ठिकाने को तबाह करने पहुंची इजराइली सेना को एक गलती इतनी भारी पड़ी कि उसके 24 सैनिक पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के सैनिक गाजा की 2 इमारतों को उड़ाने के लिए बम लगा रहे थे। अचानक हमास के आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया।
हमास के इस हमले में एक गोली सीधे जाकर बम पर लगी और जोरदार विस्फोट के साथ पूरी इमारत भरभरा कर ढह गई। इमारत के मलबे में इजराइल के सभी 24 सैनिक मारे गए।
Gaza में इस तरह हुई 24 सैनिकों की मौत के बाद पूरे इजराइल में शोक की लहर है। IDF ने सभी सैनिकों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
वहीं, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा कि हमास के खात्मे तक जंग चलती रहेगी। हमारे 24 सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम जल्द इसका बदला लेंगे।
नेतन्याहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य मुश्किल जरूरी है, लेकिन नामुमिकन नहीं और हम इसे पाकर ही रहेंगे। हम हमास के खिलाफ ये लड़ाई जरूर जीतेंगे।
हमारी सेना गाजा में हमास के इलाके में काफी अंदर तक पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। खान यूनिस पूरी तरह घिर चुका है। जल्द ही यहां से आतंकियों का पूरी तरह खात्मा होगा।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हमास ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि अब उनको खत्म करना ही हमारा मकसद बन चुका है।