क्लासमेट की मां से दिल लगा बैठे इमैनुएल मैक्रों, दिलचस्प है लव स्टोरी
World news Jan 26 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
15 साल की उम्र में प्यार
46 साल के इमैनुएल मैक्रों की वाइफ ब्रिजेट 71 साल की हैं। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। मैक्रों को उनसे 15 साल की उम्र में प्यार हो गया था। उसके बाद शादी का फैसला लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
क्लासमेट की मां से प्यार
मैक्रों जब उत्तरी फ्रांस के जेशुएट स्कूल में पढ़ रहे थे, तब उनकी क्लासमेट लॉरेंस थी, जो ब्रिजेट की बेटी थीं। तभी लॉरेंस ने मां ब्रिजेट से मुलाकात करवाई थी। तब ब्रिजेट 40 की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
तीन बच्चों की मां थी ब्रिजेट
ब्रिजेट की शादी 20 साल में बैंकर से हुई थी। उनके 3 बच्चे थे। बेटी ने जब मां से मैक्रों की तारीफ की तब ब्रिजेट मैक्रों से मिली। एक नाटक लिखने के बहाने दोनों मिले और मुलाकात होने लगी
Image credits: Facebook
Hindi
घरवालों को लगता ब्रिजेट की बेटी से है प्यार
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिजेट मैक्रों से काफी प्रभावित हुईं। दोनों का प्यार बढ़ने लगा। पहले तो घरवालों को लगा कि मैक्रों और बेटी लॉरेंस का अफेयर चल रहा है लेकिन बाद में बात साफ हुई।
Image credits: Facebook
Hindi
माता-पिता दोनों के प्यार के खिलाफ
माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने मैक्रों को ब्रिजेट से दूर रखने पढ़ाई के लिए पेरिस भेज दिया और ब्रिजेट से मिलकर बेटे से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी।
Image credits: Facebook
Hindi
मैक्रों ने कब किया शादी का फैसला
जब यह प्यार हुआ था, तब फ्रांस में 18 से कम की उम्र में बने ऐसे संबंध को बाल-शोषण माना जाता था लेकिन इमैनुअल ने 17 की उम्र में ही ब्रिजेट से शादी का फैसला कर लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
मैक्रों-ब्रिजेट की शादी कब हुई
10 साल के उतार-चढ़ाव के बाद 2007 में दोनों ने शादी की। दोनों की कोई संतान नहीं है। मैक्रों ब्रिजेट के 3 बच्चों के पिता है। ब्रिजेट के बड़े बेटे की उम्र भी मैक्रों से दो साल बड़ी है