क्लासमेट की मां से दिल लगा बैठे इमैनुएल मैक्रों, दिलचस्प है लव स्टोरी
Hindi

क्लासमेट की मां से दिल लगा बैठे इमैनुएल मैक्रों, दिलचस्प है लव स्टोरी

15 साल की उम्र में प्यार
Hindi

15 साल की उम्र में प्यार

46 साल के इमैनुएल मैक्रों की वाइफ ब्रिजेट 71 साल की हैं। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। मैक्रों को उनसे 15 साल की उम्र में प्यार हो गया था। उसके बाद शादी का फैसला लिया था।

Image credits: Facebook
क्लासमेट की मां से प्यार
Hindi

क्लासमेट की मां से प्यार

मैक्रों जब उत्तरी फ्रांस के जेशुएट स्कूल में पढ़ रहे थे, तब उनकी क्लासमेट लॉरेंस थी, जो ब्रिजेट की बेटी थीं। तभी लॉरेंस ने मां ब्रिजेट से मुलाकात करवाई थी। तब ब्रिजेट 40 की थी।

Image credits: Facebook
तीन बच्चों की मां थी ब्रिजेट
Hindi

तीन बच्चों की मां थी ब्रिजेट

ब्रिजेट की शादी 20 साल में बैंकर से हुई थी। उनके 3 बच्चे थे। बेटी ने जब मां से मैक्रों की तारीफ की तब ब्रिजेट मैक्रों से मिली। एक नाटक लिखने के बहाने दोनों मिले और मुलाकात होने लगी

Image credits: Facebook
Hindi

घरवालों को लगता ब्रिजेट की बेटी से है प्यार

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिजेट मैक्रों से काफी प्रभावित हुईं। दोनों का प्यार बढ़ने लगा। पहले तो घरवालों को लगा कि मैक्रों और बेटी लॉरेंस का अफेयर चल रहा है लेकिन बाद में बात साफ हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

माता-पिता दोनों के प्यार के खिलाफ

माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने मैक्रों को ब्रिजेट से दूर रखने पढ़ाई के लिए पेरिस भेज दिया और ब्रिजेट से मिलकर बेटे से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

मैक्रों ने कब किया शादी का फैसला

जब यह प्यार हुआ था, तब फ्रांस में 18 से कम की उम्र में बने ऐसे संबंध को बाल-शोषण माना जाता था लेकिन इमैनुअल ने 17 की उम्र में ही ब्रिजेट से शादी का फैसला कर लिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

मैक्रों-ब्रिजेट की शादी कब हुई

10 साल के उतार-चढ़ाव के बाद 2007 में दोनों ने शादी की। दोनों की कोई संतान नहीं है। मैक्रों ब्रिजेट के 3 बच्चों के पिता है। ब्रिजेट के बड़े बेटे की उम्र भी मैक्रों से दो साल बड़ी है

Image credits: Facebook

टीचर ने स्कूल के छात्र के साथ 30 बार किया सेक्स, मिल सकती है ये सजा

Hamas ने इजराइल को रुलाए खून के आंसू, जानें कितनी भारी पड़ी 1 गलती

सऊदी अरब में खुलेगी शराब की दुकान, जानें कौन छलका सकेंगे जाम

अब इस मुस्लिम देश में PM मोदी करेंगे भव्य मंदिर का उद्घाटन, जानें कब?