Hindi

कुकीज खाने से डांसर की मौत, गलत लेबल को लेकर हो गया बवाल

Hindi

कुकीज के गलत लेबल पर मचा बवाल

अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूके की 25 साल की डांसर ओर्ला बैक्सेंडेल की मौत कुकीज खाने से हो गई। डांसर की मौत के बाद कुकीज के पैकेट पर गलत लेबल लगाने को लेकर बवाल मच गया है।

Image credits: Instagram- orla_baxendale
Hindi

कुकीज में थी मूंगफली

ओर्ला ने जो कुकीज खाई उसमें मूंगफली थी। कुकीज यूनाइटेड द्वारा इसे बनाया गया और सुपरमार्केट में बेचा गया। ओर्ला की मौत हुई थी। गंभीर एलर्जी के चलते उसे एनाफिलेक्टिक का सदमा लगा था।

Image credits: Instagram- orla_baxendale
Hindi

कोर्ट में पहुंच गया है मामला

ओर्ला बैक्सेंडेल को मूंगफली से एलर्जी थी। कुकीज का लेबल ऐसा था कि उसे पता नहीं चल सका कि उसमें मूंगफली है। यह मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है।

Image credits: Instagram- orla_baxendale
Hindi

वकील ने कहा- कुकीज निर्माता और विक्रेताओं ने की लापरवाही

ओर्ला के परिवार के वकील ने कहा है कि मौत की वजह निर्माता और विक्रेताओं की घोर लापरवाही है। 6 नवंबर-31 दिसंबर 2023 तक तैयार की गई कुकीज को निर्माता ने स्टोर से वापस कर लिया है।

Image credits: Twitter
Hindi

मूल रूप से ब्रिटेन की थी ओर्ला बैक्सेंडेल

ओर्ला बैक्सेंडेल मूल रूप से ब्रिटेन की रहने वाली थी। वह 2018 से न्यूयॉर्क में रह रही थी। उनके न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान प्रदर्शन किया था।

Image credits: Instagram- orla_baxendale
Hindi

सुपरमार्केट ने कुकीज सप्लायर पर डाली जिम्मेदारी

सुपरमार्केट ने कुकीज की आपूर्ति करने वाली लॉन्ग आइलैंड बेकरी पर जिम्मेदारी डाल दी है और दावा किया है कि उन्हें सामग्री में बदलाव के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

सुपरमार्केट के सीईओ ने जताया दुख

सुपरमार्केट के सीईओ ने वीडियो जारी कर ओर्ला की मौत पर दुख जताया। कुकीज बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि उसने कई महीने पहले सुपरमार्केट को बताया था कि सामग्री में बदलाव किया गया है।

Image credits: Twitter

क्लासमेट की मां से दिल लगा बैठे इमैनुएल मैक्रों, दिलचस्प है लव स्टोरी

टीचर ने स्कूल के छात्र के साथ 30 बार किया सेक्स, मिल सकती है ये सजा

Hamas ने इजराइल को रुलाए खून के आंसू, जानें कितनी भारी पड़ी 1 गलती

सऊदी अरब में खुलेगी शराब की दुकान, जानें कौन छलका सकेंगे जाम