हमास के आतंकी एक बार फिर इजराइल को दहलाने की फिराक में थे। हालांकि, इजराइली कमांडो ने हमास के एक आतंकी मोहम्मद जालमना और उसके 2 सहयोगियों को मार गिराया है।
दरअसल, हमास के आतंकी वेस्ट बैंक के जेनिन में इब्न सिना हॉस्पिटल में छुपकर हमले की साजिश रच रहे थे। इन्हें ठिकाने लगाने के लिए इजराइली कमांडो ने डॉक्टर और नर्स का हुलिया बनाया।
आतंकियों को मारने के लिए कई इजराइली कमांडो बुर्का पहनकर अस्पताल में दाखिल हुए और हमास के आतंकी मोहम्मद जालमना और उसके दो सहयोगियों को ढेर कर दिया।
इजराइली कमांडोज ने इस ऑपरेशन को कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया। बता दें कि हमास आतंकी जालमना 27 साल का था और जेनिन के शरणार्थी शिविर में रहता था।
इजराइल के इस एक्शन के बाद वहां के एक मंत्री इत्मार बेन गविर ने कहा कि आतंकियों के दिल में इस बात का खौफ होना जरूरी है कि हमारी सेना कहीं भी और किसी भी रूप में हमला कर सकती है।
आतंकी जालमना का हमास के कई बड़े नेताओं से संपर्क था। वो इजराइली सेना पर हमले के लिए पूरे वेस्ट बैंक में आतंकियों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करता था।
इजरायल का कहना है कि जालमना अस्पताल को एक सीक्रेट बेस के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। वो 7 अक्टूबर की तरह से ही एक बार फिर से इजरायल पर हमला करने की फिराक में था।
हमास के आतंकियों को मार गिराने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इजरायली कमांडो डॉक्टर और नर्स के वेष अस्पताल में घुसते दिख रहे हैं।