इजराइल-हमास युद्ध को 119 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी खत्म होती नहीं दिख रही है। बता दें कि पिछले 4 महीने से चल रहे इस युद्ध में अब तक 27000 से ज्यादा जान जा चुकी हैं।
वहीं, इजराइल की बात करें तो इस जंग में उसके 1500 लोगों की मौत हुई है। यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 18 जानें ली हैं।
119 दिन के युद्ध का हिसाब लगाएं तो इजराइल ने गाजा में अब तक हर दिन 226 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इनमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल में 250 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही वो 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
हालांकि, बाद में हमास ने इजराइल के साथ कुछ दिनों का सीजफायर किया था। इस दौरान इजराइल के कुछ बंधकों को रिहा किया था। लेकिन अब भी हमास की गिरफ्त में कई बंधक हैं।
इजराइल ने अब हमास के खात्मे के लिए उसके सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त करने की प्लानिंग की है। गाजा में हमास की सुरंगों में समंदर का पानी भरा जा रहा है।
इजराइली सेना ने गाजा में हमास की 800 से ज्यादा सुरंगों की पहचान की है, जिनमें मोटर पंपों के जरिये पानी भरा जा रहा है। इससे हमास के आतंकी सुरंगों में ही दफ्न हो जाएंगे।
हालांकि, सुरंगों में पानी भरने से इजराइल के बंधकों को भी नुकसान पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि हमास ने सभी बंधकों को गाजा की सुरंगों में ही कहीं छुपा रखा है।