इजराइल का बदला:जानें हर एक मौत के बदले Gaza में रोजाना मारे कितने लोग
World news Feb 04 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल ने गाजा में अब तक 27000 लोग मारे
इजराइल-हमास युद्ध को 119 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी खत्म होती नहीं दिख रही है। बता दें कि पिछले 4 महीने से चल रहे इस युद्ध में अब तक 27000 से ज्यादा जान जा चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के साथ जंग में 1500 इजराइली भी मारे गए
वहीं, इजराइल की बात करें तो इस जंग में उसके 1500 लोगों की मौत हुई है। यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 18 जानें ली हैं।
Image credits: Getty
Hindi
119 दिन की जंग में इजराइल ने हर दिन ली 226 जानें
119 दिन के युद्ध का हिसाब लगाएं तो इजराइल ने गाजा में अब तक हर दिन 226 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इनमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने 7 अक्टूबर को की थी जंग की शुरुआत
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल में 250 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही वो 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास की गिरफ्त में हैं इजराइल के कई बंधक
हालांकि, बाद में हमास ने इजराइल के साथ कुछ दिनों का सीजफायर किया था। इस दौरान इजराइल के कुछ बंधकों को रिहा किया था। लेकिन अब भी हमास की गिरफ्त में कई बंधक हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने बनाया नया प्लान
इजराइल ने अब हमास के खात्मे के लिए उसके सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त करने की प्लानिंग की है। गाजा में हमास की सुरंगों में समंदर का पानी भरा जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने गाजा की 800 सुरंगों में की पानी भरने की तैयारी
इजराइली सेना ने गाजा में हमास की 800 से ज्यादा सुरंगों की पहचान की है, जिनमें मोटर पंपों के जरिये पानी भरा जा रहा है। इससे हमास के आतंकी सुरंगों में ही दफ्न हो जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
सुरंगों में पानी भरने से इजराइल के बंधकों को भी खतरा
हालांकि, सुरंगों में पानी भरने से इजराइल के बंधकों को भी नुकसान पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि हमास ने सभी बंधकों को गाजा की सुरंगों में ही कहीं छुपा रखा है।