Hindi

इजराइल का बदला:जानें हर एक मौत के बदले Gaza में रोजाना मारे कितने लोग

Hindi

इजराइल ने गाजा में अब तक 27000 लोग मारे

इजराइल-हमास युद्ध को 119 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी खत्म होती नहीं दिख रही है। बता दें कि पिछले 4 महीने से चल रहे इस युद्ध में अब तक 27000 से ज्यादा जान जा चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के साथ जंग में 1500 इजराइली भी मारे गए

वहीं, इजराइल की बात करें तो इस जंग में उसके 1500 लोगों की मौत हुई है। यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 18 जानें ली हैं।

Image credits: Getty
Hindi

119 दिन की जंग में इजराइल ने हर दिन ली 226 जानें

119 दिन के युद्ध का हिसाब लगाएं तो इजराइल ने गाजा में अब तक हर दिन 226 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इनमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 7 अक्टूबर को की थी जंग की शुरुआत

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल में 250 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही वो 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की गिरफ्त में हैं इजराइल के कई बंधक

हालांकि, बाद में हमास ने इजराइल के साथ कुछ दिनों का सीजफायर किया था। इस दौरान इजराइल के कुछ बंधकों को रिहा किया था। लेकिन अब भी हमास की गिरफ्त में कई बंधक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने बनाया नया प्लान

इजराइल ने अब हमास के खात्मे के लिए उसके सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त करने की प्लानिंग की है। गाजा में हमास की सुरंगों में समंदर का पानी भरा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा की 800 सुरंगों में की पानी भरने की तैयारी

इजराइली सेना ने गाजा में हमास की 800 से ज्यादा सुरंगों की पहचान की है, जिनमें मोटर पंपों के जरिये पानी भरा जा रहा है। इससे हमास के आतंकी सुरंगों में ही दफ्न हो जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

सुरंगों में पानी भरने से इजराइल के बंधकों को भी खतरा

हालांकि, सुरंगों में पानी भरने से इजराइल के बंधकों को भी नुकसान पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि हमास ने सभी बंधकों को गाजा की सुरंगों में ही कहीं छुपा रखा है।

Image credits: Getty

300 कारें, निजी सेना, जेट, जानें कितने अमीर हैं मलेशिया के नए राजा

हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी, जानें इजराइल का प्लान?

इजराइली सेना ने अस्पताल में ही खोद दी हमास आतंकियों की कब्र,जानें कैसे

भारत से संबंध बिगाड़ मालदीव ने अपने पांव पर मारी कुल्हाड़ी, पर्यटक घटे