अमेरिका में खालिस्तानी आंदोलन को बढ़ाने के लिए हाल ही में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रेफरेंडम कराया।
सैन-फ्रांसिस्को में हुए इस रेफरेंडम के दौरान खालिस्तानी समर्थकों के बीच गुटबाजी और आपसी लड़ाई सामने आ गई। देखते ही देखते लोगों में जमकर लात-घूंसे चले।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सैन फ्रांसिस्को में दो गुटों के खालिस्तानी समर्थक एक-दूसरे पर जूतमपैजार करते दिख रहे हैं।
बता दें कि एक खालिस्तानी गुट का नेतृत्व मेजर सिंह निज्जर, जबकि दूसरे का सरबजीत सिंह 'सबी' कर रहा था। कहा जा रहा है कि पन्नू की ओर से निज्जर ग्रुप की अनदेखी की जा रही थी।
इसी बात को लेकर निज्जर गुट के खालिस्तानी समर्थक भड़क गए और सरबजीत गुट के लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले।
बता दें कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का चीफ और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा के साथ ही ब्रिटेन और अमेरिका में भी खालिस्तानी आंदोलन को भड़का रहा है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू वही है, जिसने दिसंबर, 2023 में भारत की संसद पर हमला करने की धमकी दी थी। इससे पहले भी वो कई बार धमकियां दे चुका है।
बता दें कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद वहां के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने इसका आरोप भारत पर मढ़ा था। इसके बाद से दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए।
हालांकि, कनाडा ने कभी भी निज्जर की हत्या का कोई सबूत नहीं दिया। बाद में भारत ने कनाड़ा के 41 डिप्लोमैट्स को वापस भेजने का फैसला लिया था।