इजराइल-हमास जंग को 4 महीने हो चुके हैं। इस दौरान हमास के दोस्त हिज्बुल्लाह और हूती भी बीच-बीच में इजराइल पर हमला कर रहे हैं।
इसी बीच, इजराइल ने अब सख्त लहजे में कहा है- अगर हम पर हमला हुआ या हमें उकसाया गया तो हम हमला करने वाले को मिट्टी में मिला देंगे।
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी के मुताबिक, जंग हमारी प्रियॉरिटी नहीं है लेकिन अगर हम पर अटैक हुए तो हम पूरी ताकत से इसका जवाब देंगे।
इजराइल ने कहा- लेबनान, सीरिया और गाजा, पश्चिम एशिया में जहां भी हमले की जरूरत पड़ेगी हम एक्शन के लिए तैयार हैं। सीजफायर का मतलब ये नहीं कि हम हिजबुल्ला पर हमला नहीं करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में हुए इजराइली हमले में 27240 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
वहीं, गाजा में किए गए इजराइली हमले में अब तक 66000 से ज्यादा लोग घायल हैं। बता दें कि गाजा की आबादी करीब 22 लाख है।
यूनिसेफ के मुताबिक, गाजा में 17 हजार बच्चे अपने माता-पिता से बिछड़ चुके हैं। वहीं, इजराइल अब गाजा पट्टी में राफा बॉर्डर के पास हमले की तैयारी कर रहा है।
इजराइल रॉफा बॉर्डर के पास हमला करता है तो फिलिस्तीनियों के लिए एकमात्र सुरक्षित जगह भी नहीं बचेगी। राफा बॉर्डर के पास करीब 10 लाख लोग इकट्ठा हैं। यहीं से गाजा में मदद पहुंचती है।