हम पर हमले से पहले अपनी कब्र खोद ले दुश्मन, इजराइल ने किसे दी चेतावनी
World news Feb 04 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
4 महीने से चल रही इजराइल-हमास जंग
इजराइल-हमास जंग को 4 महीने हो चुके हैं। इस दौरान हमास के दोस्त हिज्बुल्लाह और हूती भी बीच-बीच में इजराइल पर हमला कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल बोला- हमें उकसाया तो मिट्टी में मिला देंगे
इसी बीच, इजराइल ने अब सख्त लहजे में कहा है- अगर हम पर हमला हुआ या हमें उकसाया गया तो हम हमला करने वाले को मिट्टी में मिला देंगे।
Image credits: Getty
Hindi
हम पर अटैक हुए तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी के मुताबिक, जंग हमारी प्रियॉरिटी नहीं है लेकिन अगर हम पर अटैक हुए तो हम पूरी ताकत से इसका जवाब देंगे।
Image credits: Getty
Hindi
जहां भी हमले की जरूरत पड़ी, हम पीछे नहीं हटेंगे
इजराइल ने कहा- लेबनान, सीरिया और गाजा, पश्चिम एशिया में जहां भी हमले की जरूरत पड़ेगी हम एक्शन के लिए तैयार हैं। सीजफायर का मतलब ये नहीं कि हम हिजबुल्ला पर हमला नहीं करेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza में अब तक 27000 से ज्यादा मौतें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में हुए इजराइली हमले में 27240 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza में 66000 से ज्यादा लोग जख्मी
वहीं, गाजा में किए गए इजराइली हमले में अब तक 66000 से ज्यादा लोग घायल हैं। बता दें कि गाजा की आबादी करीब 22 लाख है।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza में 17000 बच्चे माता-पिता से बिछड़े
यूनिसेफ के मुताबिक, गाजा में 17 हजार बच्चे अपने माता-पिता से बिछड़ चुके हैं। वहीं, इजराइल अब गाजा पट्टी में राफा बॉर्डर के पास हमले की तैयारी कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
राफा बॉर्डर फिलिस्तीनियों के लिए एकमात्र सुरक्षित अड्डा
इजराइल रॉफा बॉर्डर के पास हमला करता है तो फिलिस्तीनियों के लिए एकमात्र सुरक्षित जगह भी नहीं बचेगी। राफा बॉर्डर के पास करीब 10 लाख लोग इकट्ठा हैं। यहीं से गाजा में मदद पहुंचती है।