Hindi

क्या होता है नैनो टाइल्स, अबू धाबी मंदिर में लगाया गया, इसका क्या काम

Hindi

अबू धाबी मंदिर में सनातन और विज्ञान की झलक

अबू धाबी में बन रहे UAE के पहले हिंदू मंदिर में सनातन की झलक और विज्ञान का चमत्कार साथ-साथ देखने को मिल रहा है। मंदिर को बनाने में कई हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

अबू धाबी मंदिर में भूकंप मापने के सेंसर

BAPS के इंटरनेशनल रिलेशन के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने बताया कि तापमान, दबाव और भूकंपीय गतिविधि को मापने के लिए मंदिर के हर स्तर पर हाईटेक 300 से ज्यादा सेंसर लगाए गए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कैसे काम करेगा सेंसर

अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में भूकंप मापने लगाए गए सभी सेंसर अनुसंधान के लिए लाइव डेटा उपलब्ध करवाएंगे। अगर उस क्षेत्र में कोई भूकंप आता है तो मंदिर को इसका पता चल जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

अबू धाबी मंदिर में लगे नैनो टाइल्स क्या हैं

अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में नैनो टाइल्स और भारी ग्लास पैनल लगाए गए हैं, जो गर्मी प्रतिरोधी होने के साथ पारंपरिक सौंदर्यात्मक पत्थर संरचनाओं और आधुनिक कार्यक्षमता के मेल हैं।

Image credits: Social media
Hindi

नैनो टाइल्स किस काम आएगा

संयुक्त अरब अमीरात में अत्यधिक तापमान के बावजूद अबू धाबी के मंदिर में श्रद्धालुओं को गर्मी में भी नैनो टाइल्स पर चलने में दिक्कत नहीं होगी। मंदिर में अलौह सामग्री भी यूज की गई है।

Image credits: social media
Hindi

अबू धाबी मंदिर में गंगा-यमुना का जल

UAE के मंदिर के दोनों ओर गंगा-यमुना का पवित्र जल बह रहा है। जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से ले जाया गया है। जिस तरफ गंगा का जल बहता है वहां पर एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर भी है।

Image credits: social media
Hindi

25 हजार टुकड़ों से नक्काशी

अबू धाबी मंदिर में बलुआ पत्थर पर संगमरमर की नक्काशी हुई है। इनकी कारीगरी राजस्थान और गुजरात के कारीगरों ने 25,000 से ज्यादा पत्थर के टुकड़ों से की है।

Image Credits: social media