Hindi

UAE में बने BAPS Hindu Mandir को लेकर A to Z और गर्व करने वाले फैक्ट

Hindi

अबू धाबी मंदिर कितना बड़ा है

अबू धाबी का पहला मंदिर 27 एकड़ में फैला है। इसकी ऊंचाई 108 फीट, चौड़ाई 180 फीट और लंबाई 262 फीट है।

Image credits: Social media
Hindi

BAPS Hindu Mandir में क्या-क्या लगाया गया है

50 हजार घन फीट इटैलियन मार्बल, 18 लाख घन फीट इंडियन सैंड स्टोन, 18 लाख पत्थर की ईंटें और 30 हजार मूर्तियां।

Image credits: Social media
Hindi

अबू धाबी मंदिर में सभी धर्मों का योगदान

जमीन का दान- मुस्लिम, लीड आर्किटेक्ट- ईसाई, प्रोजेक्ट मैनेजर- सिख, स्ट्रक्चर इंजीनयर- बौद्ध, डायरेक्टर-जैन, कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर- पारसी, निर्माणकर्ता- हिंदू

Image credits: Facebook
Hindi

अबू धाबी मंदिर बनने में कब क्या हुआ

5 अप्रैल 1997- BAPS आचार्य प्रमुख स्वामी महाराज ने मंदिर बनाने का संकल्प लिया। 10 फरवरी 2018- क्राउन प्रिंस ने जमीन दान दी। 20 अप्रैल 2019- मंदिर का शिलान्यास हुआ।

Image credits: X@abudhabimandir
Hindi

BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन कब हुआ

मंदिर के शिलान्यास के 5 साल बाद 14 फरवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE की राजधानी अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया।

Image credits: Social media
Hindi

BAPS मंदिर में कितने शिखर-कितने गर्भगृह

UAE 7 अमीरातों अबू धाबी, दुबई, अजमान, रास अल खैमा, शारजाह, उम्र अल क्वैन, पुजैराह से बना है। इसलिए मंदिर में 7 शिखर में सात देवी-देवता विराजमान हैं। मंदिर में 7 गर्भगृह बनाए गए हैं

Image credits: X@abudhabimandir
Hindi

गर्भगृह में किन-किन भगवान की मूर्तियां

राधा-कृष्ण, भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा, शिव-पार्वती और कार्तिकेय-गणेश जी, राम-सीता-लक्ष्मण-हनुमान, भगवान अयप्पा, तिरुपति बालाजी-मां पद्मा, स्वामी नारायण-गुणातितानंद स्वामी

Image credits: X@abudhabimandir
Hindi

अबू धाबी मंदिर की दीवारों पर कौन से चिन्ह

हर मंदिर में विराजमान देवी-देवता की लीलाएं मंदिर के बाहर मूर्तियों से उकेरी गई हैं। जैसे- कृष्ण मंदिर के सामने महाभारत और उनकी लीलाएं, भगवान राम के मंदिर के बाहर रामायण से जुड़ी।

Image credits: Facebook
Hindi

UAE हिंदू मंदिर की दीवारों पर जानवर और फलों के चिन्ह

भारतीय परंपरा में पूजनीय गाय, हाथी, मोर और अरब देश के ऊंट, बकरी, बाज के अलावा खजूर, अनानास फलों को भी अबू धाबी के मंदिर की दीवारों पर जगह दी गई है।

Image credits: X@abudhabimandir
Hindi

अबू धाबी मंदिर परिसर में क्या-क्या हैं

अबुधाबी में बने मंदिर प्रांगण में एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर बनाया गया है। जहां गंगा-यमुना का जल बह रहा है। इसे वाराणसी के घाट की तरह दिखाया गया है।

Image credits: Instagram/ BAPS Hindu Mandir
Hindi

अबू धाबी मंदिर में पवित्र नदियों का संगम

अबू धाबी हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए वेलकम सेंटर, प्रार्थना कक्ष, सामुदायिक केंद्र, इमर्सिव ओरिएंटेशन एक्सपीरियंस, खूबसूरत गार्डेन, फूड कोर्ट और गिफ्ट शॉप है।

Image credits: Instagram/BAPS Hindu mandir

क्या होता है नैनो टाइल्स, अबू धाबी मंदिर में लगाया गया, इसका क्या काम

UAE ही नहीं इन मुस्लिम देशों में भी है भव्य हिंदू मंदिर, देखें PHOTOS

इमरान-नवाज की लड़ाई में ये नेता बनेगा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री?

Israel के सामने गिड़गिड़ाया हमास, Gaza में जंग रोकने लगाई गुहार