Hindi

अबू धाबी में BAPS हिन्दू मंदिर स्थापना की जर्नी, पढ़ें कब क्या हुआ...

Hindi

5 अप्रैल 1997 में की गई दूरदर्शी प्रार्थना

शारजाह रेगिस्तान में परमपूज्य प्रमुख स्वामी महाराज की कल्पना है अबू धाबी में मंदिर। वह प्रार्थना करते हैं कि “अंदर मंदिर बने। संस्कृतियां, समुदाय, धर्म एक-दूसरे को करीब लाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

9 अगस्त 2015 में भारत के पीएम की घोषणा

9 अगस्त 2015 में पीएम ने घोषणा की थी कि यूएई ने पारंपरिक मंदिर निर्माण के लिए जमीन अलॉट कर दी है। पीएम ने यूएई सरकार को धन्यवाद दिया था।

Image credits: social media
Hindi

10 फरवरी 2018 यूएई के प्रेसिडेंट ने जमीन दी

यूएई के प्रेसिडेंट महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उदारता पूर्वक उपहार के तौर पर बीएपीस पारंपरिक मंदिर निर्माण के लिए जमीन दी।

Image credits: social media
Hindi

11 फरवरी 2018 को दुबई ओपेरा में प्रोजेक्ट लॉन्च

11 फरवरी 2018 को पीएम मोदी ने दुबई ओपेरा ने बीएपीएस टेंपल के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

Image credits: social media
Hindi

20 अप्रैल 2019 को शिलान्यास

20 अप्रैल 2019 को बीएपीस मंदिर के शिलान्यास के लिए पत्थर रखा गया। महंत स्वामी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया।

Image credits: social media
Hindi

6 नवंबर 2019 में अवार्ड

बीएपीस मंदिर अबूधाबी को 6 नवंबर 2019 को मेकिनिकल प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला।

Image credits: social media
Hindi

9 अगस्त 2021 में कुंभी पूजन

9 अगस्त 2021 में कुंभी पूजन का आय़ोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Image credits: social media
Hindi

1 अक्टूबर 2021 बीएपीएस हिन्दू मंदिर फीचर्स

1 अक्टूबर 2021 को बीएपीएस हिन्दू मंदिर फीचर्स एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें मंदिर के प्रचार और इसके जरिए यूएई की जनता में आपसी समन्वय के बारे में बताया गया।

Image credits: social media
Hindi

9 नवंबर 2021 एक हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा

9 नवंबर 2021 को मंदिर मे एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

Image credits: social media
Hindi

27 मई 2022 को महापीठ पूजन

27 मई 2022 को महापीठ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मंदिर के प्रथम नक्काशीदार पत्थर बिछाने को लेकर था।

Image credits: social media
Hindi

8 सितंबर 2022 क पहला मार्बल पिलर स्थापित

8 सितंबर 2022 क पहला मार्बल पिलर स्थापित किया गया जिसके पूजन में ईश्वरचरणदास स्वामी और ब्रह्मविहारीदास स्वामी और 500 श्रद्धालु थे।

Image credits: social media
Hindi

20 अक्टूबर 2023 को अमालसारो पूजन

20 अक्टूबर 2023 को अमालसारो पूजन का आयोजन किया गया। मंदरि लगभग तैयार होने पर ईश्वरचरणदास स्वामी महाराज की ओर से विशेष पूजन किया गया।

Image credits: social media
Hindi

29 नवंबर 2023 को अमृत कलश सेरेमनी

29 नवंबर 2023 को अमृत कलश सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 

Image credits: social media
Hindi

14 फरवरी 2024 को बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्गाटन

14 फरवरी 2024 को बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्गाटन हुआ। पीएम मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया।

Image Credits: social media