Hindi

Gaza पर तुर्की को नहीं मिला भाव,जानें इजराइल के किस दोस्त ने फेरा पानी

Hindi

तुर्की के राष्‍ट्रपति Gaza संकट के हल के लिए मिस्र पहुंचे

इजराइल-हमास जंग के बीच तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान हाल ही में मिस्र पहुंचे, जहां उन्होंने राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल सीसी से मुलाकात की।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza संकट पर मिस्र ने तुर्की को नहीं दिया कोई भाव

Gaza संकट पर इजराइल के खिलाफ मिस्र को साधकर दुनिया का खलीफा बनने की ख्वाहिश लिए तुर्की के राष्ट्रपति को तब करारा झटका लगा, जब उन्हें इस मुद्दे पर कोई भाव नहीं मिला।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र को इजराइल के खिलाफ उकसाना चाहते थे एर्दोगान

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान चाहते थे कि हमास-इजराइल जंग के बीच मिस्र को इजराइल के खिलाफ कर अपना मतलब साधेंगे, लेकिन मिस्र ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र की तुर्की को दो टूक

मिस्र ने साफ कह दिया कि वो तुर्की को Gaza में बेवजह हस्‍तक्षेप करने का कोई मौका नहीं देगा। बता दें कि मिस्र इजरायल का दोस्त है और तुर्की कई देशों को इजराइल के खिलाफ करना चाहता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

इजराइल के खिलाफ बयानबाजी में तुर्की का साथ दे रहा Qatar

तुर्की को इजराइल के खिलाफ बयानबाजी में कतर जैसे इस्लामिक मुल्क का भी साथ मिल रहा है। कतर इसलिए तुर्की का साथ दे रहा है, क्योंकि मिस्र से उसका 36 का आंकड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

काहिरा में एर्दोगान के मंसूबों पर फिरा पानी

इजरायली अखबार हैरित्‍ज के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति बड़ी उम्मीदों के साथ मिस्र पहुंचे थे, लेकिन काहिरा में उनके सारे मंसूबों पर पानी फिर गया। मिस्र ने तुर्की को भाव नहीं दिया।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र के राष्ट्रपति इजराइल के अच्छे दोस्त

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन जहां इजराइल को लेकर हमलावर रहते हैं, वहीं मिस्र के राष्ट्रपति सीसी इजरायल के अच्छे दोस्त हैं। वो किसी कीमत पर अपने पड़ोसी को नाराज नहीं करना चाहते।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा से लाखों विस्थापित मिस्र के राफा बॉर्डर पर जुटे

बता दें कि इजराइल के हमले के बाद गाजा के लाखों विस्थापित लोग मिस्र के रॉफा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हालांकि, इजराइल ने अब भी गाजा पर हमले बंद नहीं किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में अब तक Gaza में 28 हजार से ज्यादा मौतें

इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 28000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 70,000 घायल हैं। वहीं, हमास के हमले में 1500 इजराइलियों की जान गई है।

Image credits: Getty

दुनिया में सबसे ज्यादा सुसाइड करते हैं इस देश के लोग, जानें TOP-10

जानें किस देश ने बना ली कैंसर की वैक्सीन! जल्द मरीजों को लगाने का दावा

अंतरिक्ष से परमाणु बम गिराने की तैयारी में रूस, अमेरिका को सता रहा खौफ

अबू धाबी में BAPS हिन्दू मंदिर स्थापना की जर्नी, पढ़ें कब क्या हुआ...