Hindi

तो क्या इस वजह से नहीं थम रही इजराइल-हमास जंग, दोतरफा खेल रहा ये देश

Hindi

साढ़े 4 महीने से चल रहा इजराइल-हमास युद्ध

इजराइल-हमास की जंग थमती नहीं दिख रही है। साढ़े 4 महीने से चल रहे इस युद्ध के फिलहाल रुकने के आसार भी नहीं दिख रहे।

Image credits: Getty
Hindi

तो क्या जंग न रुकने की सबसे बड़ी वजह ये देश?

युद्ध के न रुकने की जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही, वो ये कि अमेरिका एक तरफ जहां इजराइल पर जंग रोकने का दबाव बना रहा, वहीं दूसरी ओर उसे बम और हथियार भेजने की तैयारी कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका अक्सर इजराइल से जंग रोकने की बात कह रहा

कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से बात की थी, जिसमें कहा था कि इजराइल राफा इलाके में हमले तत्काल बंद करे।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में राफा बॉर्डर के पास हमले रोकने के पीछे दी ये दलील

राफा बॉर्डर के पास हमले बंद करने के पीछे दलील ये दी गई कि वहां कई रिफ्यूजी कैम्प हैं, जहां गाजा के दूसरे इलाकों से आए शरणार्थी रह रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एक तरफ जंग रोकने की बात, दूसरी तरफ हथियारों की सप्लाई

एक तरफ तो अमेरिका इजराइल को जंग रोकने की सलाह दे रहा है, वहीं दूसरी ओर खबर है कि वो इजराइल को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद देने की तैयारी कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका इजराइल को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद देने की तैयारी में

'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, अमेरिका इजराइल को करीब 500 पाउंड के एक हजार MK-82 बम और KMU-572 गोला बारूद देगा। KMU-572 चुने हुए टारगेट पर निशाना लगाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जंग रोकने के दावों के बीच रिपोर्ट चौंकाने वाली

अमेरिका के जंग रोकने के दावों के बीच ये रिपोर्ट वाकई चौंकाने वाली है। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि हथियारों का इस्तेमाल आत्मरक्षा में होगा, ना कि ह्यूमन राइट्स वायलेशन में। 

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में अब तक 28000 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक गाजा में 28000 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 70 हजार लोग घायल हैं। इस जंग में इजराइल के करीब 1500 लोग मारे गए हैं।

Image Credits: Getty