इजराइल-हमास की जंग थमती नहीं दिख रही है। साढ़े 4 महीने से चल रहे इस युद्ध के फिलहाल रुकने के आसार भी नहीं दिख रहे।
युद्ध के न रुकने की जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही, वो ये कि अमेरिका एक तरफ जहां इजराइल पर जंग रोकने का दबाव बना रहा, वहीं दूसरी ओर उसे बम और हथियार भेजने की तैयारी कर रहा है।
कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से बात की थी, जिसमें कहा था कि इजराइल राफा इलाके में हमले तत्काल बंद करे।
राफा बॉर्डर के पास हमले बंद करने के पीछे दलील ये दी गई कि वहां कई रिफ्यूजी कैम्प हैं, जहां गाजा के दूसरे इलाकों से आए शरणार्थी रह रहे हैं।
एक तरफ तो अमेरिका इजराइल को जंग रोकने की सलाह दे रहा है, वहीं दूसरी ओर खबर है कि वो इजराइल को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद देने की तैयारी कर चुका है।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, अमेरिका इजराइल को करीब 500 पाउंड के एक हजार MK-82 बम और KMU-572 गोला बारूद देगा। KMU-572 चुने हुए टारगेट पर निशाना लगाते हैं।
अमेरिका के जंग रोकने के दावों के बीच ये रिपोर्ट वाकई चौंकाने वाली है। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि हथियारों का इस्तेमाल आत्मरक्षा में होगा, ना कि ह्यूमन राइट्स वायलेशन में।
बता दें 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक गाजा में 28000 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 70 हजार लोग घायल हैं। इस जंग में इजराइल के करीब 1500 लोग मारे गए हैं।