Hindi

जानें कौन है यूक्रेनी मॉडल जो बनी रूस की मोस्ट वांटेड, किया क्या गुनाह

Hindi

रूसी 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल हुई लोलिता बोगदानोवा

यूक्रेन की अडल्ट स्टार लोलिता बोगदानोवा को रूस ने अपने अंतरराष्ट्रीय 'मोस्ट वांटेड' सूची में डाला है। रूसी एजेंसियों के अधिकारी इनकी तलाश कर रहे हैं।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

रेड स्क्वायर में दिया टॉपलेस पोज

रूस ने लोलिता के खिलाफ यह कार्रवाई मॉस्को के रेड स्क्वायर में टॉपलेस होकर पोज देने के चलते की है।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

वायरल हुआ लोलिता का वीडियो

24 साल की लोलिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निशाने पर आ गई है।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

पहले भी विवाद में रही है लोलिता

यह पहली बार नहीं है जब लोलिता अपने आपत्तिजनक हरकत के चलते चर्चा में आई है। इससे पहले वह 2021 में सेंट बेसिल कैथेड्रल के सामने गलत फोटो शूट कराने के लिए विवाद में आई थी।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

कैथेड्रल के सामने कराया था फोटो शूट

कैथेड्रल के धार्मिक महत्व के कारण लोलिता के फोटो शूट को आपत्तिजनक माना गया था। इस मामले में जांच की गई थी। विवाद बढ़ने पर लोलिता ने माफी मांगी थी।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

रेड स्क्वायर में टॉपलेस हुई लोलिता

रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। इस बीच लोलिता रूस की राजधानी मॉस्को पहुंची और ऐतिहासिक रेड स्क्वायर पर जाकर टॉपलेस हुई और वीडियो बनाया।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

लोलिता के खिलाफ चलाया जा रहा मुकदमा

इस वीडियो के सामने आने के बाद रूस ने लोलिता को अंतरराष्ट्रीय वांटेड लिस्ट में डाला है। रूसी आंतरिक मंत्रालय के मिली जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

माकिइव्का में हुआ था लोलिता बोगदानोवा का जन्म

लोलिता बोगदानोवा OnlyFans की मॉडल है। वह मूल रूप से माकिइव्का की रहने वाली है। यह क्षेत्र अब रूस के कब्जे वाले यूक्रेन में है।

Image credits: Instagram- yambogdini
Hindi

अमेरिका में रह रही है लोलिता

लोलिता के इंस्टाग्राम पेज के आधार पर ऐसा लगता है कि वह अमेरिका में रह रही है। वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Image credits: Instagram- yambogdini

39 साल की बार्बी जैसी इस हसीना के लिए धड़कता है 69 साल के पुतिन का दिल

आखिर किस बात पर भड़का इजराइल, जानें किसे कहा-अपनी सलाह अपने पास रखो

जानें किस गलतफहमी में रह गया Hamas, अब इजराइल रुला रहा खून के आंसू

Gaza पर तुर्की को नहीं मिला भाव,जानें इजराइल के किस दोस्त ने फेरा पानी