Hindi

टार्जन-मोगली जैसी है इस महिला की कहानी

यूक्रेन की एक महिला ने दावा किया है उसे कुत्तों ने पाला था। उसकी कहानी टार्जन और मोगली जैसी है। वह कुत्तों की तरह हाथ और पैरों पर चलती है। कुत्तों की तरह व्यवहार भी करती है।

Hindi

3 साल की उम्र में माता-पिता ने घर के बाहर छोड़ा

इस महिला का नाम ऑक्साना मलाया है। मलाया का दावा कि उनका बचपन कुत्तों के साथ गुजरा है। शराबी माता-पिता ने उसे 3 साल की उम्र में ठंड में बाहर छोड़ दिया।

Image credits: Twitter
Hindi

पालतू कुत्ते के घर में चली गई थी मलाया

मलाया अपने पालतू कुत्ते के लिए बने घर में चली गई थी। वह वहां कुत्ते के साथ लगभग पांच साल तक रही।

Image credits: Twitter
Hindi

मलाया ने कुत्तों की तरह भौंकना सीखा

मलाया ने भौंकना, गुर्राना और जानवरों की तरह चलना सीखा। मलाया ने कहा कि मां के बहुत सारे बच्चे थे। हमारे पास पर्याप्त बिस्तर नहीं थे। मैं रेंगकर कुत्ते के पास गई, उसके साथ रहने लगी।

Image credits: Twitter
Hindi

9 साल की उम्र तक कुत्ते के साथ रही

मलाया ने बताया कि जीवित रहने के लिए उसने कुत्ते के घर के अंदर अपने लिए जगह बनाया। वह 9 साल की उम्र तक कुत्ते के पास ही रही।

Image credits: Twitter
Hindi

कुत्तों ने मलाया को अपनाया

मलाया ने कहा कि उनका कुत्ते और पड़ोस के अन्य आवारा कुत्ते उनके साथ अपने जैसा व्यवहार करते थे। जब तक उसे बचाया गया तब तक वह बोलने की क्षमता खो चुकी थी।

Image credits: Twitter
Hindi

कुत्तों की बातें समझती है मलाया

मलाया ने कुत्ते की तरह भौंकना सीख लिया था। वह कुत्तों की बातें समझती और कुत्ते भी उसकी बात समझ जाते थे।

Image credits: Twitter
Hindi

मलाया ने कच्चा मांस खाया

मलाया ने कुत्तों के साथ रहने के दौरान कच्चा मांस खाया। वह कूड़ेदान में खाना खोजती थी। मलाया अब विशेष देखभाल संस्थान में रहती है। 

Image credits: Twitter
Hindi

पानी देख जीभ दिखाती थी मलाया

संस्थान की निदेशक अन्ना चालाया ने बताया कि वह इंसान के बच्चे की तुलना में छोटे कुत्ते की तरह ज्यादा थी। पानी देखती थी तो जीभ दिखाती थी। हाथों से नहीं अपनी जीभ से खाना खाती थी।

Image credits: Twitter
Hindi

कुत्तों ने मलाया को बचाने से रोका

मलाया को 9 साल की उम्र में बचाया गया। यूक्रेनी अधिकारी उसे बचाने पहुंचे तो कुत्तों ने ऐसा करने से रोका। कभी कोशिश के बाद अधिकारी मलाया को कुत्तों के घर से निकाल पाए।

Image Credits: Twitter