Hindi

मिल गया Gaza की तबाही का सबसे बड़ा मुजरिम, क्यों हार की कगार पर हमास?

Hindi

गाजा और हमास लगभग हो चुके तबाह

इजराइल-हमास जंग भले ही अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन इस युद्ध में गाजा और आतंकी संगठन हमास लगभग तबाह हो चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सामने आई हमास की हार की सबसे बड़ी वजह

हमास की हार की बड़ी वजह उसकी टॉप लीडरशिप में फूट को माना जा रहा है। इजराइजली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के मुताबिक, हमास का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार अब अकेला पड़ चुका है।

Image credits: The Times of Israel
Hindi

राफा में आम लोगों के बीच छुपकर बैठा हमास का मास्टरमाइंड

योव गैलेंट के मुताबिक, याह्या सिनवार राफा बॉर्डर के पास आम लोगों के बीच कहीं छुपकर बैठा है। हम या तो उसे जल्द पकड़ लेंगे, या वो वहीं मारा जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

खान यूनिस में हमास की हार से टॉप लीडरशिप में नाराजगी

इजराइली रक्षा मंत्री के मुताबिक, खान यूनिस इलाके में हार के बाद हमास के टॉप नेताओं में काफी नाराजगी है। यही वजह है कि अब याह्या सिनवार अलग-थलग पड़ चुका है।

Image credits: The Times of Israel
Hindi

याह्या सिनवार की गलतियों का खामियाजा भुगत रहा Gaza

हमास के नेताओं का मानना है कि याह्या सिनवार की गलतियों की वजह से ही इजराइल ने Gaza को लगभग पूरी तरह तबाह कर दिया है। साथ ही खान यूनिस में भी हमास का खात्मा हो चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले से बुरी तरह घबराए हमास के आतंकी

IDF की जवाबी कार्रवाई से हमास के आतंकी बुरी तरह घबराए हुए हैं। यही वजह है कि अब ये एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहे। हमास के आतंकी अब आम लोगों के बीच छुप रहे हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अभी लंबी खिंच सकती है हमास-इजराइल की जंग

बता दें कि इजराइल-हमास जंग अभी खत्म होती नहीं दिख रही है। सीजफायर के लिए UN में लाए गए प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो कर दिया है। इसके चलते अब संघर्षविराम जल्द नहीं होगा।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने साफ कहा- हम झुकने वाले नहीं

दुनिया के कई देश इजराइल से गाजा पर हमले रोकने की बात कह चुके हैं। हालांकि, नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि वो किसी के भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक 28 हजार मौतें, 70 हजार से ज्यादा घायल

7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई हमास-इजराइल जंग में अब तक गाजा में 28 हजार लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 70 हजार से ज्यादा घायल हैं। हमास के हमले में 1500 इजराइली भी मरे हैं।

Image Credits: Getty