इजराइल-हमास जंग भले ही अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन इस युद्ध में गाजा और आतंकी संगठन हमास लगभग तबाह हो चुके हैं।
हमास की हार की बड़ी वजह उसकी टॉप लीडरशिप में फूट को माना जा रहा है। इजराइजली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के मुताबिक, हमास का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार अब अकेला पड़ चुका है।
योव गैलेंट के मुताबिक, याह्या सिनवार राफा बॉर्डर के पास आम लोगों के बीच कहीं छुपकर बैठा है। हम या तो उसे जल्द पकड़ लेंगे, या वो वहीं मारा जाएगा।
इजराइली रक्षा मंत्री के मुताबिक, खान यूनिस इलाके में हार के बाद हमास के टॉप नेताओं में काफी नाराजगी है। यही वजह है कि अब याह्या सिनवार अलग-थलग पड़ चुका है।
हमास के नेताओं का मानना है कि याह्या सिनवार की गलतियों की वजह से ही इजराइल ने Gaza को लगभग पूरी तरह तबाह कर दिया है। साथ ही खान यूनिस में भी हमास का खात्मा हो चुका है।
IDF की जवाबी कार्रवाई से हमास के आतंकी बुरी तरह घबराए हुए हैं। यही वजह है कि अब ये एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहे। हमास के आतंकी अब आम लोगों के बीच छुप रहे हैं।
बता दें कि इजराइल-हमास जंग अभी खत्म होती नहीं दिख रही है। सीजफायर के लिए UN में लाए गए प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो कर दिया है। इसके चलते अब संघर्षविराम जल्द नहीं होगा।
दुनिया के कई देश इजराइल से गाजा पर हमले रोकने की बात कह चुके हैं। हालांकि, नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि वो किसी के भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।
7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई हमास-इजराइल जंग में अब तक गाजा में 28 हजार लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 70 हजार से ज्यादा घायल हैं। हमास के हमले में 1500 इजराइली भी मरे हैं।