अब गर्भपात गैर-कानूनी नहीं : मर्जी से करवा सकेंगी अबॉर्शन, जानें कहां
World news Mar 05 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
गर्भपात को संवैधानिक अधिकार
फ्रांस दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार दिया गया है। वहां के संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल कर लिया गया है।
Image credits: freepik
Hindi
सरकार के कदम की तारीफ
फ्रांस की महिला अधिकार समूहों ने सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया, जबकि गर्भपात विरोधी समूहों ने इस कदम पर नाराजगी भी जाहिर की है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे पास हुआ कानून
फ्रांस के संयुक्त सदन में गर्भपात के अधिकार से जुड़े विधेयक पर वोटिंग हुई। पक्ष में 780, विपक्ष में 72 वोट पड़े हैं। गर्भपात अधिकार कार्यकर्ता सेंट्रल पेरिस में जुटकर समर्थन किया।
Image credits: Our own
Hindi
गर्भपात कानून पर फ्रांस संसद की प्रक्रिया
फ्रांस के संसद स्पीकर ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि 'मुझे संसद पर गर्व है, जिसने गर्भपात के अधिकार को मूल कानून में शामिल किया। हम ऐसा करने वाले पहले देश हैं।'
Image credits: Getty
Hindi
फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि, 'हमने महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने का वादा किया था और अब इसे पूरा कर दिया है।'
Image credits: Pexels
Hindi
फ्रांस में क्या है अबॉर्शन की स्थिति
फ्रांस की 80% आबादी गर्भपात के समर्थन में है। बाकी देशों की तुलना में फ्रांस में गर्भपात के अधिकारों को लेकर काफी जागरूकता है। पोल्स में भी 80 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया है।
Image credits: freepik
Hindi
फ्रांस पीएम का रिएक्शन
फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल अत्तल ने महिलाओं से कहा कि 'शरीर आपका है और इसके साथ क्या करना है, इसका फैसला कोई और नहीं करेगा।'
Image credits: Our own
Hindi
फ्रांस में क्या होगा नया कानून
फ्रांस की संसद में पहले ही संविधान के अनुच्छेद 34 में संशोधन के लिए विधेयक को मंजूरी दी थी, ताकि महिलाओं को गर्भपात के अधिकार की गारंटी मिल सके।