दिन-रात बरस रहे बम, फिर भी इजराइल जाने को क्यों बेताब दिख रहे भारतीय?
World news Mar 08 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
150 दिन से चल रही इजराइल-हमास की जंग
इजराइल-हमास युद्ध को 150 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी जारी है। दोनों तरफ से लगातार बम-गोले बरस रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में हो चुकी एक भारतीय की मौत
इजरायल-हमास जंग के बीच हाल ही में केरल के रहने वाले एक भारतीय की मौत भी हुई है। बावजूद इसके युवा इजराइल जाने के लिए बेताब हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल-हमास जंग के बीच 3 भारतीय घायल भी हुए
इसके अलावा बीते सोमवार को लेबनान की ओर दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल इजरायल के नॉर्थ बॉर्डर पर एक गार्डन में गिरी। इसकी चपेट में आने से 3 भारतीय घायल हो गए।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल फिलिस्तीनियों को हटाकर भारतीयों को दे रहा तवज्जो
दरअसल, इजराइल अपने यहां काम करने वाले फिलिस्तीनियों को हटाकर भारतीयों को प्राथमिकता दे रहा है। इजराइल ने हाल ही में 90 हजार फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट कैंसिल किए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल-भारत के बीच नौकरी को लेकर हुआ समझौता
इजराइल और भारत के बीच एक समझौता भी हुआ है, जिसके तहत इजराइल अब ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगों को नौकरी दे रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में भारत की तुलना में पैसा भी ज्यादा
इजराइल में भारत की तुलना में पैसा भी ज्यादा मिलता है। इसलिए भी युवा ज्यादा से ज्यादा इजराइल जाकर नौकरी करना चाहते हैं। हालांकि, अभी वहां खतरा भी ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
भारतीय युवाओं के परिवार नहीं चाहते उनका चहेता जाए इजराइल
कई भारतीय युवाओं की फैमिली नहीं चाहती की युद्ध के हालात में उनका बेटा इजराइल जाए। लेकिन ज्यादा पैसे की चाहत में लोग खतरा मोल लेने को भी तैयार हैं।
Image credits: Getty
Hindi
5 महीने में हुईं 30 हजार से ज्यादा मौतें
बता दें कि पिछले 5 महीने से चल रहे हमास-इजराइल जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।