Hindi

हमास को झांसे में रख इन 5 लोगों ने रची इजराइल पर हमले की साजिश

Hindi

'गाजा का कसाई' से हमास नेता नाराज

हमास लीडर और 'गाजा का कसाई' नाम से जाना जाने वाला याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) अपने ही सहयोगियों और हमास नेताओं के निशाने पर आ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हमास नेताओं को नहीं थी हमले की भनक

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर अटैक से पहले सिनवार ने हमास के दूसरे नेताओं को झांसे में रखा था। उसने 4 अन्य लोगों को साथ मिलकर ये रणनीति बनाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले का जिम्मेदार कौन

स्काई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजराइल हमले की साजिश रचने वालों में याह्या सिनवार, उसका भाई मोहम्मद सिनवार, हमास सैन्य शाखा प्रमुख मुहम्मद दाएफ और मारवान इसा शामिल थे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले में सिनवार के करीबी

जनवरी में ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट में भी अल-कासम ब्रिगेड्स के करीबी फिलिस्तीनी सूत्रों ने दावा किया था कि इजराइल पर हमले का फैसला हमास के सिर्फ 5 नेताओं ने ही लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट क्या थी

इस रिपोर्ट में इजराइल पर हमले की साजिश रचने वालों में मारवाना इसा का नाम नहीं था। इसमें सिनवार, उसका भाई, दाएफ, हमास अधिकारी रूही मुस्तफा और दाएफ का करीबी अयमान नोफाल था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले के एक दिन पहले रची साजिश

रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले की योजना 1 दिन पहले ही 6 अक्टूबर, 2023 को बनी थी। हमला गोपनीय रखने के लिए हमास के कई फील्ड कमांडरों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हमास नेता हमले से अनजान

अल-कासम ब्रिगेड के नेताओं को करीब 3 दिन पहले इस हमले की जानकारी मिली थी। ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के कुछ घंटे पहले हमास नेताओं को पूरी जानकारी दी गई।

Image credits: Twitter
Hindi

7 अक्टूबर, 2023 को हुआ था हमला

पिछले साल 7 अक्टूबर हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए और 240 को बंधक बना लिया गया। इसके बाद से इजराइल गाजा पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है।

Image Credits: Getty