हमास लीडर और 'गाजा का कसाई' नाम से जाना जाने वाला याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) अपने ही सहयोगियों और हमास नेताओं के निशाने पर आ गया है।
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर अटैक से पहले सिनवार ने हमास के दूसरे नेताओं को झांसे में रखा था। उसने 4 अन्य लोगों को साथ मिलकर ये रणनीति बनाई थी।
स्काई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजराइल हमले की साजिश रचने वालों में याह्या सिनवार, उसका भाई मोहम्मद सिनवार, हमास सैन्य शाखा प्रमुख मुहम्मद दाएफ और मारवान इसा शामिल थे।
जनवरी में ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट में भी अल-कासम ब्रिगेड्स के करीबी फिलिस्तीनी सूत्रों ने दावा किया था कि इजराइल पर हमले का फैसला हमास के सिर्फ 5 नेताओं ने ही लिया था।
इस रिपोर्ट में इजराइल पर हमले की साजिश रचने वालों में मारवाना इसा का नाम नहीं था। इसमें सिनवार, उसका भाई, दाएफ, हमास अधिकारी रूही मुस्तफा और दाएफ का करीबी अयमान नोफाल था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले की योजना 1 दिन पहले ही 6 अक्टूबर, 2023 को बनी थी। हमला गोपनीय रखने के लिए हमास के कई फील्ड कमांडरों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।
अल-कासम ब्रिगेड के नेताओं को करीब 3 दिन पहले इस हमले की जानकारी मिली थी। ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के कुछ घंटे पहले हमास नेताओं को पूरी जानकारी दी गई।
पिछले साल 7 अक्टूबर हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए और 240 को बंधक बना लिया गया। इसके बाद से इजराइल गाजा पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है।