इजराइल-हमास के बीच पिछले 5 महीने से चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की है।
बाइडेन ने कहा कि गाजा में इजराइल के हमलों से अब मासूम मारे जा रहे हैं। इजरायल को आत्मरक्षा का हक है, लेकिन उसे बेगुनाह फिलिस्तीनियों की जान लेने का कोई अधिकार नहीं है।
बाइडेन ने कहा-जंग के लिए रेड लाइन जरूरी है, जिसे पार नहीं करना चाहिए। आप यूं ही 30 हजार लोगों की जान नहीं ले सकते। बता दें कि राफा बॉर्डर पर 13 लाख फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है।
बाइडेन ने कहा कि इजराइल राफा में शरण लिए लोगों पर भी लगातार हमले कर रहा है, जो कि रेडलाइन पार करने जैसा है। बेंजामिन नेतन्याहू को फिलिस्तीनियों पर हमले तत्काल बंद करने चाहिए।
इतना ही नहीं, जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल जिस तरह गाजा में बेगुनाहों की जान ले रहा है, ये एक बड़ी गलती है और इसकी वजह से उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय का साथ भी गंवाना पड़ सकता है।
इस इंटरव्यू में जो बाइडेन द्वारा कही गई बातों को लेकर माना जा रहा है कि इससे कहीं न कहीं अमेरिका और इजराइल के संबंधों में तनाव बढ़ सकता है।
इजराइल डिफेंस फोर्स गाजा और राफा बॉर्डर एरिया में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रही है। इसके चलते लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। साथ ही भुखमरी का संकट भी बढ़ गया है।
इतना ही नहीं, गाजा का सबसे सेफ माना जाने वाला एरिया राफा बॉर्डर और उसके आसपास भी लोग दाने-दाने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं।
बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 31000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। मरनेवालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।