बच्चा पैदा करने पर कहां मिल रहे 25 लाख, किन औरतों को दिया जा रहा ऑफर
Hindi

बच्चा पैदा करने पर कहां मिल रहे 25 लाख, किन औरतों को दिया जा रहा ऑफर

चीन की कंपनियां बच्चे पैदा करने पर दे रहीं मोटी रकम
Hindi

चीन की कंपनियां बच्चे पैदा करने पर दे रहीं मोटी रकम

चीन की कई कंपनियां बच्चे पैदा करने पर महिलाओं को 20 से 25 लाख रुपए ऑफर कर रही हैं। कुछ कंपनियों ने बकायदा विज्ञापन निकाल औरतों को सरोगेट मदर बनने का ऑफर दिया है।

Image credits: freepik
औरतों को बच्चा पैदा करने या सरोगेट मदर बनने पर मिल रहा पैसा
Hindi

औरतों को बच्चा पैदा करने या सरोगेट मदर बनने पर मिल रहा पैसा

चीन के हेनान प्रांत में 'हचेन हाउसकीपिंग' कपंनी ने एक विज्ञापन निकाला है, जिसमें औरतों को ऑफर दिया गया है कि वो बच्चा पैदा करके या सरोगेट मदर बनके तगड़ी कमाई कर सकती हैं।

Image credits: freepik
28 साल की औरत को ऑफर किए जा रहे 25 लाख रुपए
Hindi

28 साल की औरत को ऑफर किए जा रहे 25 लाख रुपए

चीन की इस कंपनी द्वारा दिए गए ऑफर में कहा गया है कि 28 साल की औरत अगर बच्चे को जन्म देती हैं तो उसे 2,20,000 युआन यानी करीब 25 लाख रुपये मिलेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

29 साल की महिला को बच्चा पैदा करने के बदले 24 लाख रुपए

इसके अलावा अगर औरत की उम्र 29 साल है तो उसे बच्चा पैदा करने या सरोगेट मदर बनने पर 2,10,000 युआन यानी करीब 24 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

40 साल की महिला को बच्चे पैदा करने पर 20 लाख रुपए का ऑफर

चीन की हचेन हाउसकीपिंग के मुताबिक, अगर कोई 40 साल की महिला बच्चे पैदा करना चाहती है तो उसे करीब 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

चीन में घर खरीदने पर मुफ्त बीवी देने का विज्ञापन

इससे पहले चीन की एक कंपनी ने घर खरीदने पर उसके साथ बीवी मुफ्त देने का विज्ञापन निकाला था। हालांकि, घर के साथ फ्री वाइफ देने वाली इस कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया गया था।

Image credits: freepik
Hindi

चीन में घर खरीदने पर अजीबोगरीब ऑफर

इसके अलावा चीन की एक और कंपनी ने प्रॉपर्टी बेचने के लिए घर के साथ सोने की ईंट देने का ऑफर भी दिया था। ऐसा चीन में प्रॉपर्टी की कीमतें गिरने की वजह से किया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

दक्षिण कोरिया की कंपनी ने बच्चा पैदा करने पर दिया 62 लाख का ऑफर

कुछ दिनों पहले दक्षिण कोरिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी Booyoung Group ने अपने कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर 62 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

Image credits: freepik
Hindi

2021 से ये कंपनी अब तक 70 बच्चों के जन्म पर दे चुकी ईनाम

कंपनी ने कहा था कि इस ऑफर के जरिये वो अपने देश में लोगों को जनसंख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहती है। 2021 से ये कंपनी अब तक 70 बच्चों के जन्म पर लोगों को ईनाम दे चुकी है।

Image credits: freepik

जानें दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, किस नंबर पर पड़ोसी पाकिस्तान

तिल-तिलकर मारता है 'गाजा का शैतान', जिंदा ही कर देता है दफन

Gaza में बड़ी गलती कर रहे नेतन्याहू, जानें इजराइल को किसने दी वॉर्निंग

क्या Gaza को मिट्टी में मिला देगा इजराइल, जानें नेतन्याहू का प्लान