Hindi

ईरान-इजरायल में कौन अधिक ताकतवर, किसके पास हैं ज्यादा सैनिक?

Hindi

ईरान ने इजरायल को दी है धमकी

हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को धमकी दी है। इससे दोनों के बीच जंग का खतरा बढ़ गया है। जानें दोनों में कौन अधिक ताकतवर है। किसके पास कितने सैनिक हैं।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

24 अरब डॉलर है इजरायल का रक्षा बजट

ईरान की तुलना में इजरायल की सेना का आकार छोटा है, लेकिन उसकी आर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। ईरान का रक्षा बजट 9 अरब डॉलर और इजरायल का रक्षा बजट 24 अरब डॉलर है।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

इजरायल के पास हैं 1.7 लाख सैनिक

ईरान के पास 6.10 लाख सैनिक हैं। वहीं, इजरायल के पास 1.70 लाख सैनिक हैं। सैनिकों की कम संख्या की भरपाई इजरायल अपने अत्याधुनिक हथियारों से करता है। 

Image credits: X-Ora Levitt
Hindi

आत्मघाती ड्रोन के मामले में ताकतवर है ईरान

ईरान की सेना के पास 551 विमान हैं। वहीं, इजरायल के पास 612 विमान हैं। ईरान की वायुसेना इजरायल के सामने कमजोर है। ईरान आत्मघाती ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल के मामले में ताकतवर है।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

इजरायल के पास हैं 241 फाइटर जेट

ईरान की एयरफोर्स के पास 189 लड़ाकू विमान हैं। इसके पास मिग 29 और सुखोई 35 जैसे रूसी जेट हैं। इजरायल के पास 241 फाइटर जेट हैं। यह F-35 और F-15 जैसे लड़ाकू विमानों से लैस है।

Image credits: X- Israeli Air Force
Hindi

ईरान के पास हैं 129 हेलिकॉप्टर

ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर हैं। इसके पास अटैक हेलिकॉप्टर की क्षमता बेहद सीमित है। दूसरी ओर इजरायल के पास 146 हेलिकॉप्टर है। इसके पास अपाचे जैसा ताकतवर अटैक हेलिकॉप्टर है।

Image credits: X-Israeli Air Force
Hindi

ईरान के पास हैं अधिक टैंक

जमीनी सेना की क्षमता के मामले में ईरान आगे है। इसके पास 1996 टैंक, 65765 हथियारबंद वाहन और 775 मोबाइल लॉन्चर हैं। इजरायल के पास 1370 टैंक, 43407 हथियारबंद वाहन और 150 लॉन्चर हैं।

Image credits: X-Alert Wire
Hindi

ईरान की नौसेना के पास हैं 101 जहाज

नौसेना की ताकत के मामले में भी पेपर पर ईरान आगे है। इसके पास 101 जहाज और 19 पनडुब्बियां हैं। इजरायल के पास 67 जहाज और 5 पनडुब्बियां हैं।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

ईरान के पास है 3.50 लाख रिजर्व फोर्स

ईरान के पास 3.50 लाख रिजर्व फोर्स और इजरायल के पास 4.65 लाख रिजर्व फोर्स है। ईरान के पास अर्ध सैनिक बलों के 2.20 लाख जवान हैं। वहीं, इजरायल के पास 35 हजार।

Image Credits: Twitter