ईरान-इजरायल की जंग हुई तो इसमें अमेरिका भी शामिल होगा। ऐसा होने पर ईरान को US के लड़ाकू विमानों का सामना करना होगा। जानें US के पास किस तरह के फाइटर जेट्स हैं।
F-22 रैप्टर US का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान है। पांचवीं पीढ़ी का यह स्टील्थ विमान दुश्मन के रडार में पकड़ नहीं आता। दो इंजन वाले इस विमान को अमेरिका किसी भी देश को नहीं देता है।
F-35 US का दूसरा स्टील्थ फाइटर जेट है। एक इंजन वाले इस विमान को अमेरिका नाटो के सदस्यों और अपने सबसे करीबी मित्र देशों को देता है। इसके कई वैरिएंट हैं।
F-15 ईगल अमेरिकी वायुसेना का एयर सुपीरियरिटी फाइटर जेट है। इसने दुश्मन के 100 से अधिक विमानों को मार गिराया है। एक भी F-15 अभी तक लड़ाई में नष्ट नहीं हुआ।
F-16 एक इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर जेट है। इसका इस्तेमाल हवाई लड़ाई के साथ ही जमीन पर हमला करने में भी होता है। F-16 फाइटिंग फाल्कन से इलेक्ट्रॉनिक हमला किया जा सकता है।
F/A-18 सुपर हॉर्नेट का इस्तेमाल US नेवी करती है। दो इंजन वाले इस विमान को एयर क्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट किया जाता है। खाड़ी युद्ध और इराक वार में इसका इस्तेमाल हुआ है।
बोइंग ईए-18जी ग्रोलर इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के लिए बना है। इसका इस्तेमाल रडार को जाम करने और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा देने में होता है। इससे इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों को नष्ट किया जा सकता है।