Hindi

F-22 से F-16 तक ये हैं US के लड़ाकू विमान, ईरान को करना होगा सामना

Hindi

ईरान-इजरायल की जंग हुई तो US भी होगा शामिल

ईरान-इजरायल की जंग हुई तो इसमें अमेरिका भी शामिल होगा। ऐसा होने पर ईरान को US के लड़ाकू विमानों का सामना करना होगा। जानें US के पास किस तरह के फाइटर जेट्स हैं।

Image credits: X-PACAF
Hindi

F-22 रैप्टर

F-22 रैप्टर US का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान है। पांचवीं पीढ़ी का यह स्टील्थ विमान दुश्मन के रडार में पकड़ नहीं आता। दो इंजन वाले इस विमान को अमेरिका किसी भी देश को नहीं देता है।

Image credits: Lockheed Martin
Hindi

F-35

F-35 US का दूसरा स्टील्थ फाइटर जेट है। एक इंजन वाले इस विमान को अमेरिका नाटो के सदस्यों और अपने सबसे करीबी मित्र देशों को देता है। इसके कई वैरिएंट हैं।

Image credits: X- F-35 Lightning II
Hindi

F-15 ईगल

F-15 ईगल अमेरिकी वायुसेना का एयर सुपीरियरिटी फाइटर जेट है। इसने दुश्मन के 100 से अधिक विमानों को मार गिराया है। एक भी F-15 अभी तक लड़ाई में नष्ट नहीं हुआ।

Image credits: X-Chasing Limits
Hindi

F-16 फाइटिंग फाल्कन

F-16 एक इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर जेट है। इसका इस्तेमाल हवाई लड़ाई के साथ ही जमीन पर हमला करने में भी होता है। F-16 फाइटिंग फाल्कन से इलेक्ट्रॉनिक हमला किया जा सकता है।

Image credits: X-Firearms & Patriotism
Hindi

F/A-18 सुपर हॉर्नेट

F/A-18 सुपर हॉर्नेट का इस्तेमाल US नेवी करती है। दो इंजन वाले इस विमान को एयर क्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट किया जाता है। खाड़ी युद्ध और इराक वार में इसका इस्तेमाल हुआ है।

Image credits: X- RoamingRN
Hindi

बोइंग ईए-18जी ग्रोलर

बोइंग ईए-18जी ग्रोलर इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के लिए बना है। इसका इस्तेमाल रडार को जाम करने और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा देने में होता है। इससे इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों को नष्ट किया जा सकता है।

Image Credits: X-Roberto yeager