हमास टॉप कमांडर एक के बाद एक मार गिराए गए हैं। ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र भी मारा गया, इजरायल का दावा है कि मोहम्मद देइफ भी ढेर हो चुका है
हमास का अंतराष्ट्रीय चेहरा याहया सिनवार (Yahya Sinwar) अभी जिंदा है। इजरायल उसे 'डेड मैन वॉकिंग' कहता है। वह हमास का टॉप कमांडर और संस्थापक सदस्य माना जाता है।
1980 के दशक के अंत में याहया सिनवार ने ही इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी विद्रोह के समय हमास की नींव रखी। 20 साल तक इजराइल की कैद में रहा। 2011 में कैदी के बदले रिहा हुआ।
इजरायल याहया सिनवार को इस्माइल हानिया से भी ज्यादा कट्टर मानता है। इजरायल का कहना है कि हानिया की मौत के बाद सिनवार हमास को फ्री हैंड चलाएगा। वह अपने हिसाब से काम करेगा।
साल 2017 में सिनवार गाजा में हमास का नेता चुना गया। इजरायल का मानना है कि 7 अक्टूबर, 2023 को उस पर हुए हमले की साजिश जिन हमास नेताओं ने रची, उनमें सिनवार भी शामिल था।
इजरायली सेना का मानना है कि सिनवार राफा में छिपा है। शुक्रवार को इजरायली इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने दावा किया कि सिनवार को राफा से 7.5 किमी दूर हमास के सुरंग में छिपा है।
कुछ जानकारों का मानना है कि इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास में सिनवार के लिए काम करना आसान हो गया है। हानिया को वह अपनी राह में बाधा मानता था। अब वह अपने हिसाब से काम करेगा।