Hindi

अभी जिंदा है इजराइल का दुश्मन नंबर-1, कहां छिपा है 'डेड मैन वॉकिंग'?

Hindi

हमास कमांडर ढेर

हमास टॉप कमांडर एक के बाद एक मार गिराए गए हैं। ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र भी मारा गया, इजरायल का दावा है कि मोहम्मद देइफ भी ढेर हो चुका है

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का दुश्मन नंबर-1 कहां है

हमास का अंतराष्ट्रीय चेहरा याहया सिनवार (Yahya Sinwar) अभी जिंदा है। इजरायल उसे 'डेड मैन वॉकिंग' कहता है। वह हमास का टॉप कमांडर और संस्थापक सदस्य माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

20 साल इजराइल की कैद में रहा सिनवार

1980 के दशक के अंत में याहया सिनवार ने ही इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी विद्रोह के समय हमास की नींव रखी। 20 साल तक इजराइल की कैद में रहा। 2011 में कैदी के बदले रिहा हुआ।

Image credits: Social media
Hindi

इस्माइल हानिया से ज्यादा खतरनाक सिनवार

इजरायल याहया सिनवार को इस्माइल हानिया से भी ज्यादा कट्टर मानता है। इजरायल का कहना है कि हानिया की मौत के बाद सिनवार हमास को फ्री हैंड चलाएगा। वह अपने हिसाब से काम करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले में सिनवार का हाथ

साल 2017 में सिनवार गाजा में हमास का नेता चुना गया। इजरायल का मानना है कि 7 अक्टूबर, 2023 को उस पर हुए हमले की साजिश जिन हमास नेताओं ने रची, उनमें सिनवार भी शामिल था।

Image credits: Getty
Hindi

कहां है याहया सिनवार

इजरायली सेना का मानना है कि सिनवार राफा में छिपा है। शुक्रवार को इजरायली इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने दावा किया कि सिनवार को राफा से 7.5 किमी दूर हमास के सुरंग में छिपा है।

Image credits: Getty
Hindi

अब क्या करेगा सिनवार

कुछ जानकारों का मानना है कि इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास में सिनवार के लिए काम करना आसान हो गया है। हानिया को वह अपनी राह में बाधा मानता था। अब वह अपने हिसाब से काम करेगा।

Image credits: Getty

हमास का एक और कमांडर ढेर, फोटो पर किसने लगाया क्रॉस

Mossad से MI6 तक, ये हैं वर्ल्ड की 10 सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी

जंग हुई तो इजराइल से कितने दिन लड़ पाएगा ईरान, जानें दोनों की ताकत?

कौन है खालिद मशाल जो Haniyeh के बाद संभाल सकता है Hamas चीफ की गद्दी