ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद अब संगठन का नया मुखिया कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास इस्माइल हानिया के बाद अपने दूसरे सबसे पावरफुल लीडर खालिद मशाल को नया चीफ बना सकता है।
68 साल के खालिद मशाल का जन्म मई 1956 में वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर में हुआ था। उसने महज 15 साल की उम्र में मिस्र जाकर मुस्लिम ब्रदरहुड ज्वॉइन की।
इसके बाद खालिद मशाल ने मुस्लिम ब्रदरहुड की मदद से ही 1987 में हमास का गठन किया। इसलिए मशाल का हमास में काफी दबदबा है।
1992 में जब हमास का पॉलिटिकल ब्यूरो बना तो मशाल इसके फाउंडर मेंबर में शामिल था। 4 साल बाद ही वो इसका प्रमुख बना और 2017 तक संगठन को संभाला।
खालिद मशाल के गद्दी छोड़ने के बाद ही इस्माइल हानिया को हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का मुखिया बनाया गया था। हालांकि, हानिया की हत्या के बाद अब मशाल दोबारा इस पद का बड़ा दावेदार है।
बता दें कि खालिद मशाल वो शख्स है, जो इजराइल के लिए मोस्टवॉन्टेड लोगों की सूची में टॉप पर है। इजराइल पहले भी मशाल को मारने की कोशिश कर चुका है। हालांकि, उसे कामयाबी नहीं मिली।
अगर खालिद मशाल फिर हमास चीफ बना तो ईरान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि मशाल के ईरान के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं।
2011 में मशाल ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ सुन्नी-मुस्लिम विद्रोह को सपोर्ट किया था। इसके बाद ईरान भड़क गया था। तब से ही मशाल और ईरान के रिश्तों में कड़वाहट है।