Hindi

कौन है खालिद मशाल जो Haniyeh के बाद संभाल सकता है Hamas चीफ की गद्दी

Hindi

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद कौन बनेगा हमास का नया चीफ?

ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद अब संगठन का नया मुखिया कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास चीफ के लिए खालिद मशाल का नाम सबसे ऊपर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास इस्माइल हानिया के बाद अपने दूसरे सबसे पावरफुल लीडर खालिद मशाल को नया चीफ बना सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मशाल ने 15 साल की उम्र में ज्वॉइन की थी मुस्लिम ब्रदरहुड

68 साल के खालिद मशाल का जन्म मई 1956 में वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर में हुआ था। उसने महज 15 साल की उम्र में मिस्र जाकर मुस्लिम ब्रदरहुड ज्वॉइन की।

Image credits: Getty
Hindi

मुस्लिम ब्रदरहुड की मदद से मशाल ने खड़ा किया Hamas

इसके बाद खालिद मशाल ने मुस्लिम ब्रदरहुड की मदद से ही 1987 में हमास का गठन किया। इसलिए मशाल का हमास में काफी दबदबा है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

21 साल हमास का चीफ रह चुका खालिद मशाल

1992 में जब हमास का पॉलिटिकल ब्यूरो बना तो मशाल इसके फाउंडर मेंबर में शामिल था। 4 साल बाद ही वो इसका प्रमुख बना और 2017 तक संगठन को संभाला।

Image credits: Twitter
Hindi

खालिद मशाल के गद्दी छोड़ने के बाद ही हानिया बना था हमास प्रमुख

खालिद मशाल के गद्दी छोड़ने के बाद ही इस्माइल हानिया को हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का मुखिया बनाया गया था। हालांकि, हानिया की हत्या के बाद अब मशाल दोबारा इस पद का बड़ा दावेदार है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की मोस्टवांटेड लिस्ट में है Khaled Mashal

बता दें कि खालिद मशाल वो शख्स है, जो इजराइल के लिए मोस्टवॉन्टेड लोगों की सूची में टॉप पर है। इजराइल पहले भी मशाल को मारने की कोशिश कर चुका है। हालांकि, उसे कामयाबी नहीं मिली।

Image credits: Getty
Hindi

हमास चीफ बना खालिद तो बढ़ जाएंगी Iran की मुश्किलें

अगर खालिद मशाल फिर हमास चीफ बना तो ईरान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि मशाल के ईरान के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

जानें क्यों ईरान से खालिद मशाल का 36 का आंकड़ा

2011 में मशाल ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ सुन्नी-मुस्लिम विद्रोह को सपोर्ट किया था। इसके बाद ईरान भड़क गया था। तब से ही मशाल और ईरान के रिश्तों में कड़वाहट है।

Image credits: Getty

Iran ने मस्जिद पर लगाया रेड Flag, क्या Israel के लिए छुपा है कोई संदेश

Hamas चीफ मर्डर: Israel का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा Iran,जानें क्यों

लादेन की बहू को घुसकर मारा, जानें कैसे काम करती है Israel की Mossad

Israel ने कैसे की Hamas चीफ की हत्या, बदले के लिए Iran ही क्यों चुना