Hindi

Israel ने कैसे की Hamas चीफ की हत्या, बदले के लिए Iran ही क्यों चुना

Hindi

इजराइल ने की अपने सबसे बड़े दुश्मन की हत्या

इजराइल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन और हमास चीफ इस्माइल हानिया को ईरान में मार गिराया है। हमास ने खुद बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायली खुफिया एजेंसियों ने बारीकी से रखी नजर

इस्माइल हानिया के ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की जानकारी इजरायली खुफिया एजेंसियों को पहले से थी।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने गाइडेड मिसाइल से हानिया के ठिकाने को उड़ा दिया

इजराइल की खुफिया एजेंसी ने इस्माइल हानिया पर बराबर नजर रखी और उसके हर एक मूवमेंट की जानकारी इजरायली सेना को भेजी। इसके बाद IDF ने गाइडेड मिसाइल से हानिया के ठिकाने को उड़ा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजराइल ने ईरान को ही क्यों चुना

सवाल ये है कि इजराइल ने इस्माइल हानिया की हत्या के लिए आखिर ईरान को ही क्यों चुना। वो उसे कतर, तुर्की या कहीं और भी तो मार सकता था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

इस वजह से हानिया को कतर में नहीं मार सकता था इजराइल

दरअसल, इस्माइल हानिया कतर में रहता था। यहीं पर उसका पॉलिटिकल ऑफिस था। लेकिन इजरायल वहां उस पर हमला नहीं कर सकता था, क्योंकि कतर के रिश्ते अमेरिका के साथ बहुत अच्छे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कतर में हानिया की हत्या से झेलनी पड़ती अमेरिका की नाराजगी

इसके अलावा एक वजह ये भी है कि कतर में इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजराइल को ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती। इसके अलावा, अमेरिका भी इस मामले में इजराइल का सपोर्ट नहीं करता।

Image credits: times of israel
Hindi

तुर्की में भी हानिया को नहीं मार सकता था इजराइल

वहीं, इजराइल हानिया को तुर्की में भी नहीं मार सकता था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि तुर्की NATO का मेंबर है। वहां उसकी हत्या से नाटो देश आपत्ति उठाते।

Image credits: Getty
Hindi

हानिया को रास्ते से हटाने के लिए ईरान थी सबसे सेफ जगह

ऐसे में इजराइल ने इस्माइल हानिया को मारने के लिए सबसे सेफ और फायदेमंद जगह ईरान को माना। हानिया तेहरान के एक अपार्टमेंट में रुका था।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने गया था हानिया

इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आया था। यहां वो ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई से भी मिला था।

Image credits: Getty
Hindi

तेहरान के जिस घर में रुका था हानिया, इजराइल ने उसे ही उड़ाया

इस्माइल हानिया तेहरान के जिस अपार्टमेंट में ठहरा था, उसे ही उड़ा दिया गया। इस हमले में हमास चीफ के साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया।

Image credits: Getty
Hindi

Haniyeh की हत्या के बाद हमास बोला- बदला जरूर लेंगे

अब तक इस हत्या की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसे इजराइल ने ही अंजाम दिया है। हानिया की हत्या के बाद हमास ने धमकी दी है कि वो इसका बदला जरूर लेगा।

Image Credits: Getty