Hindi

Hezbollah ने खेलते बच्चों पर गिराए बम, बदले की आग में जल रहा Israel

Hindi

हिजबुल्लाह ने इजराइल को दहलाया

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 10 महीने का सबसे बड़ा हमला बोला है। हिजबुल्ला ने गोलन हाइट्स के फुटबॉल मैदान पर रॉकेट दागे, जहां खेल रहे 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं मिला भागने तक का मौका

हिजबुल्लाह के हमले में बचे लोगों का कहना है कि एक वॉर्निंग सायरन बजाया गया था, लेकिन सबकुछ इतना अचानक हुआ कि लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला।

Image credits: Getty
Hindi

Hezbollah के हमले में मरने वाले 10-20 साल के बच्चे

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में मरने वालों में ज्यादा संख्या बच्चों की है। हिजबुल्ला ने पहले तो इस हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में खंडन कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह ने फलक-1 रॉकेट्स से किया हमला

वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि ये हमला फलक-1 रॉकेट्स से किया गया, जिसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ही करता है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के हमले से बदले की आग में जल रहा Israel

इस हमले के बाद इजराइल ने साफ कहा है कि हम इसका ऐसा जवाब देंगे कि हिजबुल्ला कभी भूल नहीं पाएगा। अब हम हमास के साथ हिजबुल्ला के साथ भी जंग लड़ेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला को किसी भी वक्त दहला सकता है इजराइल

हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौर पर थे। हालांकि, अब वो लौट आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इजराइल किसी भी वक्त हिजबुल्ला को दहला सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान को पाषाण युग में भेज देंगे

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट कह चुके हैं कि वो लेबनान को कभी भी पाषाण युग में भेज सकते हैं। वहीं, हिजबुल्ला का कहना है इजराइली सेना लेबनान तक पहुंची तो हम तबाही मचा देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने Golan Heights को 6 डे वॉर में सीरिया से जीता

बता दें कि गोलन हाइट्स वो क्षेत्र है, जिसे इजरायल ने 1967 में सिक्स डे वॉर में सीरिया से जीता था। कब्जे वाला इलाका माना जाता है। यहां 50,000 से ज्यादा लोग रहते हैं।

Image credits: Getty

कहां बंद हुई सबसे पुरानी मस्जिद, जानें क्यों उठाना पड़ा इतना बड़ा कदम

30 साल में 29 Plane Crash: नेपाल में सबसे ज्यादा विमान हादसे की 5 वजह

Nepal Plane Crash: 8 डरावने हादसे, कहीं बनी जल समाधि-कहीं 573 लोग राख

सालभर भी नहीं टिकी शादी, Dubai की राजकुमारी ने क्यों दिया पति को तलाक