Hindi

Nepal Plane Crash: 8 डरावने हादसे, कहीं बनी जल समाधि-कहीं 573 लोग राख

Hindi

1- टेनेरिफ एयरपोर्ट हादसा, कब - 27 मार्च 1977

मौतें - 583
एक विमान ने एम्सटर्डम से तो दूसरा लॉस एंजेलिस से उड़ा। दोनों स्पेन के एयरपोर्ट पर लैंड होने थे। जैसे ही रनवे पर एक विमान आया, पार्किंग से दूसरा विमान उससे टकरा गया।

Image credits: freepik
Hindi

2- टर्किश एयरलाइंस हादसा

कब - 3 मार्च 1974

मौतें - 346

टर्किश एयरलाइंस का ये प्लेन उड़ान के बाद पेरिस के पास जंगल में क्रैश हो गया। कार्गो के गेट को ठीक से बंद नहीं गया था, जिसके चलते हादसा हुआ।

Image credits: our own
Hindi

3- चरखी दादरी विमान हादसा

कब - 12 नवंबर, 1996

मौतें - 349

गाजियाबाद के पास चरखी दादरी के ऊपर दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई थी। इसमें 312 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 37 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Image credits: @perfectminz Twitter
Hindi

4- सउदिया विमान हादसा

कब - 19 अगस्त, 1980

मौतें - 301

सऊदी के विमान ने रियाद से जेद्दा के लिए उड़ान भरी। कार्गो में आग लगने की वजह से निकली जहरीली गैस के चलते सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। 

Image credits: freepik
Hindi

5- अमेरिकन एयरलाइंस हादसा

कब - 25 मई, 1979

मौतें - 272

शिकागो से उड़े विमान का लेफ्ट इंजन पंख से अलग हो गया और ये हवा में गोते लगाता हुआ रनवे से कुछ दूर क्रैश हो गया। आग लगने से सभी 272 लोगों की मौत हो गई।

Image credits: Freepik
Hindi

6- मलेशिया एयरलाइंस हादसा

कब - 8 मार्च, 2014

मौतें - 275

मलेशियाई एयरलाइंस का विमान MH370 बीजिंग के लिए उड़ा। विमान रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। 2017 में रियूनियन द्वीप के पास विमान के कुछ टुकड़े मिले थे।

Image credits: freepik
Hindi

7- यूक्रेन एयरलाइंस हादसा

कब - 8 जनवरी, 2020

मौतें - 176

ईरान के तेहरान से उड़ान भरने के कुछ मिनट बादयूक्रेन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया। इसमें सभी 176 लोगों की मौत हो गई। 

Image credits: our own
Hindi

8- चीन में हुआ बोइंग विमान हादसा

कब - 21 मार्च, 2022

मौतें - 132

चीन के कुनमिंग से रवाना हुआ Boeing 737-800 विमान 29100 फीट की ऊंचाई पर अचानक क्रैश हो गया। इस हादसे में फ्लाइट में सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई थी।

Image Credits: freepik