मोदी की रूस यात्रा से यूक्रेन बुरी तरह भड़का हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाराजगी जताते हुए कहा- दुनिया के सबसे खूनी नेता को मोदी का गले लगाना निराशाजनक है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंसकी ने कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना बेहद निराशाजनक है।
वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्राइवेट डिनर के बाद खुद गोल्फ कार्ट ड्राइव कर नरेन्द्र मोदी को पार्क में घुमाया।
पार्क में सैर के दौरान मोदी और पुतिन काफी देर तक टहलते हुए एक-दूजे से बातचीत करते दिखे।
वहीं, PM मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रूस में दो कांसुलेट कजान और येक्तेरिनबर्ग में खोले जाएंगे।
मंगलवार को पीएम मोदी क्रेमलिन में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मारे गए रूसी सैनिकों के स्मारक स्थल ‘अननोन सोल्जर’ पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि मोदी ने रूसी सेना में जबरन भर्ती किए भारतीयों का मुद्दा पुतिन के सामने उठाया। इस पर पुतिन ने आश्नासन दिया है कि वे सभी भारतीयों को डिस्चार्ज कर देंगे।