Hindi

मोदी की रूस यात्रा से भड़का यूक्रेन

मोदी की रूस यात्रा से यूक्रेन बुरी तरह भड़का हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाराजगी जताते हुए कहा- दुनिया के सबसे खूनी नेता को मोदी का गले लगाना निराशाजनक है।

Hindi

जेलेंस्की बोले- मोदी ने दुनिया के सबसे खूनी नेता को लगाया गले

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंसकी ने कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना बेहद निराशाजनक है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पुतिन ने खुद गोल्फ कार्ट ड्राइव कर मोदी को घुमाया

वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्राइवेट डिनर के बाद खुद गोल्फ कार्ट ड्राइव कर नरेन्द्र मोदी को पार्क में घुमाया।

Image credits: X
Hindi

सैर के दौरान गुफ्तगू करते मोदी-पुतिन

पार्क में सैर के दौरान मोदी और पुतिन काफी देर तक टहलते हुए एक-दूजे से बातचीत करते दिखे।

Image credits: X
Hindi

मोदी बोले- रूस में खुलेंगे 2 कॉन्सुलेट

वहीं, PM मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रूस में दो कांसुलेट कजान और येक्तेरिनबर्ग में खोले जाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

मोदी ने रूसी सैनिकों के स्मारक स्थल पर जाकर दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को पीएम मोदी क्रेमलिन में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मारे गए रूसी सैनिकों के स्मारक स्थल ‘अननोन सोल्जर’ पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।

Image credits: instagram@bhanu_pratap_singh_natha
Hindi

भारतीय सैनिकों को जल्द डिस्चार्ज करेगा रूस

बता दें कि मोदी ने रूसी सेना में जबरन भर्ती किए भारतीयों का मुद्दा पुतिन के सामने उठाया। इस पर पुतिन ने आश्नासन दिया है कि वे सभी भारतीयों को डिस्चार्ज कर देंगे।

Image credits: Our own

क्यों भारत के दामाद के हाथों से फिसला इतना बड़ा पद? ये हैं 6 बड़ी वजह

आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू को डराया, इजराइल पर दागे 200 रॉकेट

कौन है यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जो करना चाहती थी अपनी बेटी का मर्डर

इजराइल का बदला: हर 1 के बदले लीं 31 जानें, 8 महीने में की इतनी हत्याएं