पाकिस्तानी एक्ट्रेस सरवत गिलानी बताया है कि वह अपनी नवजात बेटी को मार डालना चाहती थी। वह बेटी को दूध तक नहीं पिलाती थी। उसकी यह स्थिति Postpartum Depression के चलते थी।
ARY डिजिटल को दिए इंटरव्यू में सरवत गिलानी ने कहा कि वह अपनी नवजात बेटी को चोट पहुंचाना चाहती थी। उसे सर्जरी द्वारा बच्ची हुई थी।
सरवत गिलानी अस्पताल में चार दिन बाद अपनी बेटी से मिली थी। बच्ची को दूध पीने में परेशानी हो रही थी। एक्ट्रेस को भी परेशानी हो रही थी।
सरवत कहा, "मुझे लगा उसे छोड़ दूं ताकि तनाव से मुक्ति मिले। मैंने फहाद (पति) से कहा कि बच्ची को चोट पहुंचाना चाहती हूं। उसने मुझे बताया कि ये Postpartum Depression है।"
एक्ट्रेस ने कहा, "Postpartum Depression (प्रसव के बाद का अवसाद) अस्थायी भावना है। अगर किसी के मन में ऐसे खयाल आते हैं तो यह समझना चाहिए कि यह स्थायी नहीं है।
उन्होंने कहा, "आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके अंदर जो अजीब भावना है, वह आप नहीं हैं। यह सिर्फ आपकी मानसिक स्थिति है, जिससे आप गुजर रही हैं।"
सरवत ने कहा, "आपको इसे बेहतर ढंग से समझना चाहिए। इसके लिए Postpartum Depression के बारे में और अधिक पढ़ना चाहिए। इस अवस्था में किसी व्यक्ति के साथ कुछ भी हो सकता है।"
सरवत ने टेलीफिल्म -'शादी और तुम से' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2014 में कॉस्मेटोलॉजी सर्जन और एक्टर फहाद मिर्जा से शादी की थी। उसके दो बेटे और एक बेटी है।