Tata ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi निवेशकों को मालामाल करने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Tata Elxsi ने अपने शेयरहोल्डर्स को 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी फाइनल कर दी है।
कंपनी ने डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट 25 जून, 2024 तय की है। जिन शेयरधारकों के पास इस दिन तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
इससे पहले Tata Elxsi ने 5 जून, 2023 को भी शेयरधारकों को डिविडेंड दिया था। तब कंपनी की ओर से 60.6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया गया था।
वहीं, 20 अप्रैल 2022 को भी Tata Elxsi ने शेयरहोल्डर्स को 42.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
इसके पहले Tata Elxsi ने 23 अप्रैल, 2021 को भी अपने शेयरधारकों को 24 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
बता दें कि Tata Elxsi के शेयर की कीमत फिलहाल 7120.60 रुपए चल रही है। कंपनी का मार्केट कैप 44,344 करोड़ रुपए है।
टाटा ग्रुप की Tata Elxsi ट्रांसपोर्टेशन, कम्युनिकेशन, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर और ब्रॉडकास्ट के लिए टेक्नोलॉजी और डिजाइन प्रोवाइड कराने का काम करती है।