Gaza पर बमों की बरसात, इजराइल ने एक झटके में ली 100 से ज्यादा जानें
World news Jun 23 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल के ताजा हमले से Gaza में भारी तबाही
8 महीने से चल रही इजराइल-हमास की जंग में इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर जमकर बम बरसाए।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza के अलग-अलग इलाकों में मारे गए 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी
Gaza के अलग-अलग इलाकों में हुए इजरायली हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अल शाती शिविर पर इजराइली सेना ने किया सबसे घातक हमला
इजरायल की सेना ने सबसे घातक हमला Gaza के सबसे पुराने शरणार्थी शिविर अल शाती पर किया, जहां 24 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।
Image credits: Getty
Hindi
अल-तुफाह कैंप पर किया इजराइल ने दूसरा बड़ा हमला
इजरायली सेना का दूसरा बड़ा हमला अल-तुफाह कैंप पर हुआ, इसमें 18 फिलिस्तीनी काल के गाल में समा गए।
Image credits: Getty
Hindi
राफा शरणार्थी कैंप पर भी इजराइल ने की जमकर गोलीबारी
इतना ही नहीं, इजरायली सेना ने मिस्र और गाजा के बॉर्डर से सटे राफा शरणार्थी कैंप पर भी बम बरसाए, जहां कई फिलिस्तीनियों की जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।
Image credits: Getty
Hindi
8 महीने में ली इजराइल ने लीं 37550 जानें
7 अक्टूबर से गाजा में जारी इजरायली हमले में अब तक 37 हजार 550 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 85 हजार से ज्यादा घायल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने 7 अक्टूबर को की थी जंग की शुरुआत
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही हमास के आतंकी 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
बंधकों को छुड़ाने इजराइल बना रहा हमास को निशाना
बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हालांकि, अब तक हमास आधे बंधकों को रिहा कर चुका है, जबकि 41 बंधकों की मौत हो चुकी है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के 115 नागरिक अब भी हमास की कैद में
हमास की कैद में अब भी इजराइल के 115 नागरिक हैं। इजराइल ने साफ कहा है कि जब तक उसके पूरे लोग नहीं छोड़े जाते वो किसी कीमत पर हमास को बख्शने वाला नहीं है।