Hindi

Gaza पर बमों की बरसात, इजराइल ने एक झटके में ली 100 से ज्यादा जानें

Hindi

इजराइल के ताजा हमले से Gaza में भारी तबाही

8 महीने से चल रही इजराइल-हमास की जंग में इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर जमकर बम बरसाए।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza के अलग-अलग इलाकों में मारे गए 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी

Gaza के अलग-अलग इलाकों में हुए इजरायली हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अल शाती शिविर पर इजराइली सेना ने किया सबसे घातक हमला

इजरायल की सेना ने सबसे घातक हमला Gaza के सबसे पुराने शरणार्थी शिविर अल शाती पर किया, जहां 24 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।

Image credits: Getty
Hindi

अल-तुफाह कैंप पर किया इजराइल ने दूसरा बड़ा हमला

इजरायली सेना का दूसरा बड़ा हमला अल-तुफाह कैंप पर हुआ, इसमें 18 फिलिस्तीनी काल के गाल में समा गए।

Image credits: Getty
Hindi

राफा शरणार्थी कैंप पर भी इजराइल ने की जमकर गोलीबारी

इतना ही नहीं, इजरायली सेना ने मिस्र और गाजा के बॉर्डर से सटे राफा शरणार्थी कैंप पर भी बम बरसाए, जहां कई फिलिस्तीनियों की जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8 महीने में ली इजराइल ने लीं 37550 जानें

7 अक्टूबर से गाजा में जारी इजरायली हमले में अब तक 37 हजार 550 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 85 हजार से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 7 अक्टूबर को की थी जंग की शुरुआत

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही हमास के आतंकी 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

बंधकों को छुड़ाने इजराइल बना रहा हमास को निशाना

बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हालांकि, अब तक हमास आधे बंधकों को रिहा कर चुका है, जबकि 41 बंधकों की मौत हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के 115 नागरिक अब भी हमास की कैद में

हमास की कैद में अब भी इजराइल के 115 नागरिक हैं। इजराइल ने साफ कहा है कि जब तक उसके पूरे लोग नहीं छोड़े जाते वो किसी कीमत पर हमास को बख्शने वाला नहीं है।

Image credits: Getty

मौत की सजा देने में सबसे आगे चीन, जानें Top 10 में शामिल देशों के नाम

छुट्टी मना रही ब्यूटी इन्फ्लुएंसर फराह एल कादी की मौत, आया हर्ट अटैक

इस मुस्लिम देश ने हिजाब पर लगाया बैन, ईद के खास रिवाज को भी रोका

UAE में रिश्तेदार से किया रेप तो जाती है जान,महिलाओं को मिली बड़ी राहत