8 महीने से चल रही इजराइल-हमास की जंग में इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर जमकर बम बरसाए।
Gaza के अलग-अलग इलाकों में हुए इजरायली हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।
इजरायल की सेना ने सबसे घातक हमला Gaza के सबसे पुराने शरणार्थी शिविर अल शाती पर किया, जहां 24 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।
इजरायली सेना का दूसरा बड़ा हमला अल-तुफाह कैंप पर हुआ, इसमें 18 फिलिस्तीनी काल के गाल में समा गए।
इतना ही नहीं, इजरायली सेना ने मिस्र और गाजा के बॉर्डर से सटे राफा शरणार्थी कैंप पर भी बम बरसाए, जहां कई फिलिस्तीनियों की जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।
7 अक्टूबर से गाजा में जारी इजरायली हमले में अब तक 37 हजार 550 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 85 हजार से ज्यादा घायल हैं।
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही हमास के आतंकी 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हालांकि, अब तक हमास आधे बंधकों को रिहा कर चुका है, जबकि 41 बंधकों की मौत हो चुकी है।
हमास की कैद में अब भी इजराइल के 115 नागरिक हैं। इजराइल ने साफ कहा है कि जब तक उसके पूरे लोग नहीं छोड़े जाते वो किसी कीमत पर हमास को बख्शने वाला नहीं है।