Hindi

छुट्टी मना रही ब्यूटी इन्फ्लुएंसर फराह एल कादी की मौत, आया हर्ट अटैक

Hindi

हर्ट अटैक आने से हुई मौत

ट्यूनीशिया की प्रमुख ब्यूटी इन्फ्लुएंसर फराह एल कादी नहीं रहीं। संदेह है कि उनकी मौत हर्ट अटैक से हुई है। वह 36 साल की थीं। वह नाव पर थीं तभी हर्ट अटैक आ गया।

Image credits: Instagram-faf.elkadhi
Hindi

माल्टा में छुट्टियां मना रहीं थी फराह एल कादी

फराह एल कादी वह माल्टा में छुट्टियां मना रहीं थी तभी यह घटना घटी। उन्हें नाव पर बेहोश पाया गया। फराह को तुरंत मिसिडा के मेटर देई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

Image credits: Instagram-faf.elkadhi
Hindi

फैशन ब्रांड बाजार बाय फैफ की मालिक थीं फराह एल कादी

फराह एल कादी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर होने के साथ ही आर्किटेक्ट और फैशन ब्रांड बाजार बाय फैफ की मालिक भी थीं।

Image credits: Instagram-faf.elkadhi
Hindi

इंस्टाग्राम पर फराह एल कादी के हैं 10 लाख फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर फराह एल कादी के दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहतीं थीं।

Image credits: Instagram-faf.elkadhi
Hindi

7 जून को इंस्टाग्राम पर किया था आखिरी पोस्ट

फराह एल कादी ने 7 जून को आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। वह ग्रीस के मायकोनोस में छुट्टियों का मजा ले रहीं थीं।

Image credits: Instagram-faf.elkadhi
Hindi

सोशल मीडिया पर कंपनियों को प्रमोट करती थीं फराह एल कादी

फराह एल कादी की माल्टा यात्रा उनके काम का हिस्सा थी। वह सोशल मीडिया पर कंपनियों को बढ़ावा देती थीं। वह कारोबार के साथ ही छुट्टी भी मना रहीं थीं।

Image credits: Instagram-faf.elkadhi
Hindi

फराह की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार फराह के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे हैं। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम किया जाना है। मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।

Image Credits: Instagram-faf.elkadhi