गाजा से चल रही जंग के बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका से काफी नाराज हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका का इजराइल को हथियार न देना है।
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने शिकायती लहजे में कहा है कि बाइडेन प्रशासन पिछले कुछ महीनों से उसे हथियार देने में देरी कर रहा है।
बता दें कि अमेरिका ने मई, 2024 के बाद इजराइल को हथियारों की आपूर्ति में लेटलतीफी शुरू कर दी थी। नेतन्याहू की नजर में बाइडेन प्रशासन का ये फैसला हैरान करने वाला है।
बेंजामिन नेतन्याहू हमास की शर्तों पर सीजफायर के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं अमेरिका, मिस्र और कतर जैसे देश किसी भी तरह युद्धविराम कराना चाहते हैं।
नेतन्याहू साफ कह चुके हैं कि हमास के खात्मे तक जंग जारी रहेगी। जब तक वो अपने एक-एक बंधक को नहीं छुड़ा लेते, हमास के सामने झुकने का सवाल ही नहीं है।
इजराइल का कहना है कि हमास के आतंकी शरणार्थी शिविरों में छुपकर बैठे हैं। वो आम लोगों का सहारा लेकर बचने की फिराक में हैं, लेकिन उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
इजराइली सेना गाजा के राफा में लगातार हमले कर रही है। इस दौरान हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया। हालांकि, हमास का कहना है कि वो आम लोगों को मार रहा है।
बता दें कि 7 अक्टूबर से जारी जंग में अब तक 37 हजार लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 80 हजार से ज्यादा घायल हैं। मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।