इजराइल से पंगा इस मुस्लिम देश को पड़ा महंगा, होशियारी बनी आफत
World news Jun 18 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
गले की फांस बन सकता है इजराइल के खिलाफ लिया फैसला
इजराइल से पंगा लेना भारत के एक पड़ोसी मुल्क मालदीव को काफी महंगा पड़ता दिख रहा है। इतना ही नहीं, इजराइल के खिलाफ लिया गया फैसला मुइज्जू के गले की फांस बन सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
मालदीव ने इजरायली पासपोर्ट धारकों पर लगाया प्रतिबंध
दरअसल, मालदीव ने इजरायली पासपोर्ट धारकों पर प्रतिबंध लगाया है। लेकिन इससे इजरायल में रहने वाले 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी अरबी लोग भी इसकी जद में आ जाएंगे।
Image credits: X-@makkahregion
Hindi
जानें क्यों मालदीव सरकार के सीनियर लोग कर रहे फैसले का विरोध
ऐसे में मालदीव सरकार के कुछ सीनियर लीडर्स ने मुइज्जू सरकार के इस फैसले का विरोध किया, जिसके बाद फिलहाल पासपोर्ट पर प्रतिबंध लागू करने के फैसले को रोक दिया गया है।
Image credits: Social media
Hindi
इजराइली पासपोर्ट वाले कई फिलिस्तीनी भी आएंगे चपेट में
मालदीव के अटॉर्नी जनरल अहमद उशाम के मुताबिक, इजरायली पासपोर्ट वाले कई फिलिस्तीनी भी हैं और इनकी संख्या लाखों में है। अगर हम इस पर बैन लगा देंगे, तो वो भी इसकी चपेट में आ जाएंगे।
Image credits: Twitter
Hindi
सरकार को फैसले से पहले निकालना चाहिए समाधान
अहमद उशाम का कहना है कि ऐसे किसी भी फैसले से पहले सरकार को गंभीरता से विचार करके उसका समाधान निकालना चाहिए।
Image credits: Wikipedia
Hindi
जून की शुरुआत में मालदीव ने लगाया था BAN
बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने जून महीने की शुरुआत में इजरायली नागरिकों के मालदीव आने पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था।
Image credits: X-Mohamed Muizzu
Hindi
बैन को लेकर मालदीव के प्रेसिडेंट ऑफिस ने कही थी ये बात
इजराइली पासपोर्ट धारकों पर बैन को लेकर मालदीव के प्रेसिडेंट ऑफिस ने कहा था कि इसके लिए कानून में जरूरी संशोधन किया जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza में इजरायल सरकार के हमले के विरोध में लगाया बैन
मालदीव सरकार का कहना है कि वो गाजा में इजरायल सरकार के हमले के विरोध में वहां के नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहा है।