इजराइल ने बकरीद पर भी गाजा में जमकर कहर ढाया। IDF की तरफ से ब्यूरिज कैंप पर की गई बमबारी में 5 बच्चों और एक महिला समेत 9 लोग मारे गए।
इजराइल की ओर से किए गए हमले में सैकड़ों लोग घायल हैं। कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। घायलों को अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की ओर से हमला उस वक्त हुआ जब लोग शरणार्थी कैंपों में बकरीद मनाने की तैयारी कर रहे थे।
बता दें कि इजराइल-हमास की जंग 7 अक्टूबर, 2023 से तब शुरू हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1250 लोगों की हत्या कर दी और 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया।
बदले में इजराइल तब से लेकर अब तक यानी 8 महीनों में गाजा के अंदर 38000 से ज्यादा लोगों को मार चुका है, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
दूसरी ओर हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार पर दबाब बढ़ता जा रहा है।
राजधानी तेल अवीव में बंधकों के परिजन लगातार सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि सरकार बंधकों की रिहाई के लिए हमास से समझौता करे और सैन्य अभियान रोक दे।
हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के मंत्री किसी भी सूरत में हमास के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। इजराइल का कहना है जब तक हमास का खात्मा नहीं, तब तक जंग नहीं रुकेगी।