World news

कौन है वो जिससे एक पल भी दूर नहीं रह पातीं इटली की पीएम मेलोनी?

Image credits: Instagram@Giorgia Meloni

ताकतवर लीडर हैं इटली की पीएम

इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी G7 समिट को लेकर काफी चर्चा में हैं। 47 साल की मेलोनी यूरोप की सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं। उनकी पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प है।

Image credits: X-Giorgia Meloni

इटली में G7 समिट

इटली में जी7 समिट चल रही है। पीएम मेलोनी सभी राष्ट्राध्यक्षों का शानदार तरीके से वेलकम कर रही हैं। उनका अंदाज पूरी दुनिया में छाया हुआ है। दुनियाभर की मीडिया में उनके ही चर्चे हैं।

Image credits: X-Giorgia Meloni

15 की उम्र में सामाजिक आंदोलन का हिस्सा

जियोर्जिया मेलोनी का जन्म 15 जनवरी, 1977 में हुआ था। 15 साल की उम्र में सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनी। कहा जाता है कि वह फासिस्ट विचारधारा से प्रभावित कट्टर दक्षिणपंथी लीडर रही हैं।

Image credits: X-Giorgia Meloni

टीवी जर्नलिस्ट से प्यार

जियोर्जिया मेलोनी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। उन्होंने टीवी जर्नलिस्ट एंड्रिया गिआम्ब्रुनो को लाइफ पार्टनर बनाया। दोनों में गजब का कनेक्शन था लेकिन अब दोनों अलग-अलग रहते हैं।

Image credits: Instagram@Giorgia Meloni

जियोर्जिया मेलोनी की बेटी

शादी के करीब 3 साल बाद 2016 में मेलोनी और गिआम्ब्रुनो की एक बेटी हुई। जिसका नाम जिनेव्रा रखा। यह वह समय था, जब मेलोनी सियासत का प्रमुख चेहरा बन गई थी और फिर इटली की पीएम बनीं।

Image credits: Instagram@Giorgia Meloni

हसबैंड से अलग हुईं इटली पीएम

मेलोनी के पार्टनर गियाम्ब्रुनो ने अक्टूबर 2023 ने रेप पर ऑन एयर ऐसी सेक्सिस्ट टिप्पणी की, जिस पर काफी विवाद हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी साख बचाने मेलोनी ने रिश्ता तोड़ लिया।

Image credits: Instagram@Giorgia Meloni

बेटी से मेलोनी का गजब बॉन्ड

मेलोनी की बेटी अब 6 साल की है। अक्सर उसे लेकर विदेशी दौरों पर जाती हैं। व्हाइट हाउस से लेकर बाली G20 सम्मेलन तक में बेटी को लेकर पहुंची थीं।

Image credits: Instagram@Giorgia Meloni

बेटी बिना नहीं रह पातीं मेलोनी

इटली पीएम मेलोनी अपनी बेटी से एक पल भी दूर नहीं रह पाती हैं। वह कहती हैं कि जब बेटी साथ होती है तो उन्हें सबसे ज्यादा मजबूत फील होता है।

Image credits: Instagram@Giorgia Meloni