PM नरेंद्र मोदी इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विश्व नेताओं से मुलाकातें की हैं। इस दौरान मोदी छाए नजर आए। किसी को गले लगाया तो किसी से खूब सारी बातें की।
जी7 शिखर सम्मेलन के साइड लाइन पर नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले और गले लगे।
ऋषि सुनक और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई। भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। रक्षा क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने पर बात हुई।
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मिले। दोनों नेता ने एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद द्विपक्षीय बैठक हुई।
इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी बातचीत में रक्षा, सुरक्षा, तकनीक, एआई, ब्लू इकॉनमी और कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई।"
नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। नरेंद्र मोदी ने जेलेंस्की के साथ हुई बैठक को सार्थक बताया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है। भारत मानता है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से निकल सकता है।