कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति
Hindi

कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति

मजदूरों से भरी बिल्डिंग
Hindi

मजदूरों से भरी बिल्डिंग

कुवैत में 12 जून को मजदूरों से भरी एक बिल्डिंग में आग लगने से करीब 40 भारतीयों की मौत हो गई।

Image credits: social media
क्यों जाते हैं कुवैत
Hindi

क्यों जाते हैं कुवैत

इस घटना के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर ऐसा क्या है जो लोग इतनी तादात में कुवैत जाते हैं।

Image credits: social media
इसलिये जाते हैं कुवैत
Hindi

इसलिये जाते हैं कुवैत

कुवैत में काम बहुत अधिक है। इस कारण वहां निर्माण कार्य से लेकर अन्य क्षेत्रों में बहुत अधिक श्रमिकों की जरूरत होती है।

Image credits: social media
Hindi

खूब मिलती है सैलरी

कुवैत में सैलरी भी भारत की अपेक्षा अधिक मिलती है। सीधे शब्दों में कहें तो भारत से तीन गुना अधिक सैलरी कुवैत में मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

इतनी मिलता है पैसा

भारत में जहां एक मजदूर को करीब 500 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं। वहीं कुवैत में प्रतिमाह 100 कुवैती दिनार यानी करीब 27 हजार रुपए सैलरी मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

ये काम मिलता है

कुवैत में निर्माण कार्य, हेल्पर, क्लीनर, कृषि कार्य, गाड़िया धोना, बागवानी, वेल्डर, फीटर मशीनरी चलाने आदि कार्य मिलत हैं।

Image credits: social media
Hindi

पैसा कमाकर हो जाते अमीर

कुवैत में अच्छा पैसा मिलने के कारण मजदूर भी लखपति बन जाता है। इस कारण मजदूर वर्ग के लोग कुवैत जाना अधिक पसंद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनुभवी को अधिक पैसा

कुवैत में अनुभवी व्यक्ति को 140 से 170 दिनार मिलते हैं। जो प्रतिमाह करीब 38 से 46 रुपए महीने सैलरी हो जाती है।

Image credits: social media

दुनिया का वो शहर जहां मरना भी अपराध, जानें इटली के 7 रोचक Facts

क्या है कफाला जो कुवैत में मजदूरों को बनाता है गुलाम, बदतर है स्थिति

रूसी लड़ाकू विमानों के लिए काल है यह एयर डिफेंस सिस्टम, जानें ताकत

क्या हमारे बीच इंसान के वेश में रह रहे एलियंस, हार्वर्ड का बड़ा दावा