Hindi

क्या हमारे बीच इंसान के वेश में रह रहे एलियंस, हार्वर्ड का बड़ा दावा

Hindi

पृथ्वी पर गुप्त रूप से रह सकते हैं एलियंस

अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक स्टडी ने दावा किया है कि एलियंस पृथ्वी पर गुप्त रूप से इंसानों के बीच रह सकते हैं।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

शोधकर्ताओं ने की UFO आने की जांच

हार्वर्ड के ह्यूमन फ्लॉरिशिंग प्रोग्राम के शोधकर्ताओं ने पड़ताल की कि UFO या अज्ञात हवाई घटनाएं (यूएपी) पृथ्वी पर रहने वाले एलियन से मिलने आने वाले अंतरिक्ष यान हो सकते हैं।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

स्टडी में क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल्स अवधारणा को जांचा गया

स्टडी में "क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल्स" की अवधारणा की जांच की गई है। ये ऐसे प्राणी कहे जाते हैं जो दूसरी दुनिया के हैं और मानव के वेश में हमारे बीच रह रहे हैं।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

चार रूपों में आ सकते हैं क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

स्टडी में दावा किया गया है कि क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल चार रूपों में आ सकते हैं।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

1- ह्यूमन क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

एक तकनीकी रूप से उन्नत प्राचीन मानव सभ्यता जो काफी समय पहले नष्ट हो गई थी, लेकिन अवशेष रूप में अस्तित्व में रही।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

2- होमिनिड या थेरोपोड क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

तकनीकी रूप से उन्नत गैर-मानव सभ्यता, जिसमें कुछ जमीनी जानवर हैं जो छिपकर रहने के लिए विकसित हुए हैं। ये वानर जैसे होमिनिड वंशज या "अज्ञात, बुद्धिमान डायनासोर" के वंशज हो सकते हैं।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

3- पहले के एक्ट्राटेरेस्टोरियल या दूसरे ग्रह के क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

ये प्राणी ब्रह्मांड में कहीं और से या मानव भविष्य से पृथ्वी पर आए होंगे। ये चंद्रमा जैसे स्थानों पर छिपकर रह गए होंगे।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

जादुई क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

ये एलियंस की तरह कम और "पृथ्वी पर रहने वाले स्वर्गदूतों" की तरह ज्यादा हो सकता हैं।

Image credits: X-adobe stock

क्या है G7, कौन से देश शामिल, मोदी क्यों लेंगे शिखर सम्मेलन में हिस्सा

अब अपनों की मौत का जश्न मना रहा Hamas, सुनकर नफरत करेंगे फिलिस्तीनी

फुल फॉर्म में दिख रही मोदी सरकार, चीन के बाद कनाडा को भी करारा जवाब

चीन को जरा भी बख्शने के मूड में नहीं है भारत, करने जा रहा 1 बड़ा काम