नरेन्द्र मोदी ने 9 जून को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। अपने थर्ड टर्म में शुरुआत से ही मोदी सरकार फुल फॉर्म में है।
इसकी बानगी तब देखने को मिली जब मोदी ने कनाड़ा को उसी की भाषा में जवाब दिया।
दरअसल, भारत में नई सरकार बनने के बाद तमाम देशों से मोदी को बधाई संदेश मिले। कनाडा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, लेकिन उसका लहजा बिल्कुल अलग था।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो की ओर से जिस लहजे में मोदी को बधाई संदेश दिया गया, मोदी ने भी उसी भाषा में कनाडा को करारा जवाब दिया।
कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो ने X पर लिखा- मोदी को जीत पर बधाई। कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानूनों के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।
बता दें कि कनाडा ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था। यही वजह रही कि उसने बधाई संदेश में 'Rule of Law' शब्द का इस्तेमाल किया।
PM मोदी ने भी जस्टिन ट्रुडो को उसी भाषा में जवाब देते हुए लिखा- बधाई के लिए धन्यवाद। भारत आपसी समझ और एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति सम्मान के आधार पर कनाडा के साथ काम करना चाहता है।
पीएम मोदी के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- मोदी ने जैसे को तैसा अंदाज में सही जवाब दिया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने जवाब में ट्रुडो को साफतौर पर ये संदेश दिया कि कनाडा अगर भारत की चिंताओं के विपरीत काम करता है तो दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ सकता है।