चीन अक्सर भारत से सटी LAC पर नापाक हरकतें करता रहता है। हालांकि, उसे बराबर जवाब मिलता है। चीन ने अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदले थे।
जवाब में अब भारत चीन को कभी न भूलने वाला सबक सिखाने जा रहा है। दरअसल, भारत ने काउंटर अटैक करते हुए तिब्बत की 30 से ज्यादा जगहों के नाम बदलने का फैसला किया है।
भारतीय सेना इन नए नाम वाली जगहों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का नया नक्शा जारी करेगी। ड्रैगन को अब भारत जरा भी बख्शने के मूड में नहीं है।
बता दें कि भारत ने तिब्बत के इलाकों का नाम बदलने के लिए काफी रिसर्च की है। पुराने नामों को आधार बनाकर भारतीय भाषा में ही इन जगहों के नए नाम रखे गए हैं।
नाम रखने का जिम्मा भारतीय सेना की इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर डिवीजन को सौंपा गया। ये वही डिवीजन है, जो चीन की तरफ से रखे गए अरुणाचल प्रदेश के इलाकों के नए नामों को खारिज कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिब्बत के नए नामों की लिस्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी। बता दें कि इससे पहले चीन ने 1 अप्रैल को अरुणाचन को अपना हिस्सा बताते हुए वहां की 30 जगहों के नाम बदले थे।
चीन ने अरुणाचल के जिन जगहों के नाम बदले थे, उनमें 11 रिहायशी, 12 पर्वतीय, 4 नदियां, एक तालाब और एक पहाड़ों से निकलने वाला रास्ता था।
चीन ने कभी अरुणाचल को भारत के राज्य के तौर पर मान्यता नहीं दी। वो अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है। उसका आरोप है कि भारत ने उस पर कब्जा कर उसे अरुणाचल प्रदेश बना दिया।