Hindi

चीन को जरा भी बख्शने के मूड में नहीं है भारत, करने जा रहा 1 बड़ा काम

Hindi

चीन की हर एक हरकत का करारा जवाब दे रहा भारत

चीन अक्सर भारत से सटी LAC पर नापाक हरकतें करता रहता है। हालांकि, उसे बराबर जवाब मिलता है। चीन ने अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदले थे।

Image credits: Getty
Hindi

चीन ने बदले अरुणाचल के इलाकों के नाम, भारत ने उठाया ये कदम

जवाब में अब भारत चीन को कभी न भूलने वाला सबक सिखाने जा रहा है। दरअसल, भारत ने काउंटर अटैक करते हुए तिब्बत की 30 से ज्यादा जगहों के नाम बदलने का फैसला किया है।

Image credits: Getty
Hindi

जल्द तिब्बत का नया नक्शा जारी करेगी भारतीय सेना

भारतीय सेना इन नए नाम वाली जगहों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का नया नक्शा जारी करेगी। ड्रैगन को अब भारत जरा भी बख्शने के मूड में नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

काफी रिसर्च के बाद भारत बदलने जा रहा तिब्बत के इलाकों के नाम

बता दें कि भारत ने तिब्बत के इलाकों का नाम बदलने के लिए काफी रिसर्च की है। पुराने नामों को आधार बनाकर भारतीय भाषा में ही इन जगहों के नए नाम रखे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सेना की इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर डिवीजन रखेगी नए नाम

नाम रखने का जिम्मा भारतीय सेना की इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर डिवीजन को सौंपा गया। ये वही डिवीजन है, जो चीन की तरफ से रखे गए अरुणाचल प्रदेश के इलाकों के नए नामों को खारिज कर चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

तिब्बत के नए नामों की लिस्ट जल्द होगी सार्वजनिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिब्बत के नए नामों की लिस्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी। बता दें कि इससे पहले चीन ने 1 अप्रैल को अरुणाचन को अपना हिस्सा बताते हुए वहां की 30 जगहों के नाम बदले थे।

Image credits: freepik
Hindi

चीन ने अप्रैल, 2024 में बदले थे अरुणाचल के इलाकों के नाम

चीन ने अरुणाचल के जिन जगहों के नाम बदले थे, उनमें 11 रिहायशी, 12 पर्वतीय, 4 नदियां, एक तालाब और एक पहाड़ों से निकलने वाला रास्ता था।

Image credits: freepik
Hindi

नाम बदलने के पीछे क्या है चीन का मकसद

चीन ने कभी अरुणाचल को भारत के राज्य के तौर पर मान्यता नहीं दी। वो अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है। उसका आरोप है कि भारत ने उस पर कब्जा कर उसे अरुणाचल प्रदेश बना दिया।

Image Credits: freepik