Hindi

जानें कितना खास है Eurofighter Typhoon फाइटर जेट, IAF चीफ ने भरी उड़ान

Hindi

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने यूरोफाइटर में भरी उड़ान

इंडियन एयरफोर्स के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने जर्मनी के एक एयरबेस पर यूरोफाइटर विमान में उड़ान भरी। इस लड़ाकू विमान की गिनती दुनिया के सबसे अच्छे फाइटर जेट्स में होती है।

Image credits: X-IAF
Hindi

भारत ने भी यूरोफाइटर टाइफून खरीदने पर किया था विचार

एक समय भारत ने भी यूरोफाइटर टाइफून विमान खरीदने को लेकर विचार किया था, लेकिन टेक्नोलॉजी ट्रांस्फर और अन्य मुद्दों पर सहमति नहीं बनी थी। बाद में राफेल को चुना गया।

Image credits: X-IAF
Hindi

मल्टीरोल फाइटजेट है यूरोफाइटर टाइफून

यूरोफाइटर टाइफून मल्टीरोल फाइटजेट है। दो इंजन वाले इस विमान में दो सीट हैं। इसका रेंज 2900 किलोमीटर है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon
Hindi

स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है यूरोफाइटर

यूरोफाइटर विमान को कार्बन-फाइबर कंपोजिट, ग्लास-प्रबलित प्लास्टिक, एल्यूमीनियम लिथियम, टाइटेनियम और एल्यूमीनियम कास्टिंग से बनाया गया है। इसे स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon
Hindi

सुपरक्रूज कर सकता है यूरोफाइटर

यूरोफाइटर के पास सुपरक्रूज क्षमता है। यह आफ्टरबर्नर के इस्तेमाल के बिना मैक 1 से अधिक की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon
Hindi

यूरोफाइटर जीएमबीएच ने बनाया है विमान

यूरोफाइटर विमान का विकास यूरोफाइटर जीएमबीएच ने किया है। इसे यूके के रॉयल एयर फोर्स, जर्मन एयरफोर्स लूफ्टवाफे, इतालवी वायु सेना और स्पेनिश वायु सेना द्वारा यूज किया जाता है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon
Hindi

यूरोफाइटर में लगे हैं 13 हार्ड पॉइंट

यूरोफाइटर में हथियार ले जाने के लिए 13 हार्ड पॉइंट हैं। इसमें मौसर BK27mm गन लगा है। विमान का आर्मामेंट कंट्रोल सिस्टम (ACS) हथियारों का चुनाव और फायरिंग करता है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon
Hindi

छह BVRAAM मिसाइल ले जा सकता है यूरोफाइटर

हवा में होने वाली लड़ाई के लिए यूरोफाइटर छह BVRAAM/AMRAAM मिसाइलें और दो सॉर्ट रेंज ASRAAM मिसाइलें ले जाता है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon
Hindi

यूरोफाइटर में लगे हैं दो इंजन

यूरोफाइटर में दो यूरोजेट EJ200 इंजन लगे हैं। प्रत्येक इंजन 90kN का थ्रस्ट पैदा कर सकता है। EJ200 इंजन को म्यूनिख में यूरोजेट द्वारा विकसित किया गया है।

Image credits: X- Eurofighter Typhoon

कितनी ताकतवर है भारत की रुद्रम-II मिसाइल, चीन को याद दिला देगी नानी

नेतन्याहू के मंत्री की खुली धमकी, हमास का सफाया किए बिना जंग रुकी तो..

कभी पीरियड्स तो कभी कुछ बहाना, क्यों पति को करीब नहीं आने दे रही बीवी

मुस्लिम देश पहुंचकर मंत्रमुग्ध हुए धीरेंद्र शास्त्री, देखें तस्वीरें