अब अपनों की मौत का जश्न मना रहा Hamas, सुनकर नफरत करेंगे फिलिस्तीनी
Hindi

अब अपनों की मौत का जश्न मना रहा Hamas, सुनकर नफरत करेंगे फिलिस्तीनी

हमास चीफ की बात सुन कांप उठेगा कलेजा
Hindi

हमास चीफ की बात सुन कांप उठेगा कलेजा

इजराइल-हमास जंग को 8 महीने हो चुके हैं। इसी बीच, हमास चीफ याह्या सिनवार ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर फिलिस्तीनियों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Getty
मौत का सौदागर बना हमास चीफ
Hindi

मौत का सौदागर बना हमास चीफ

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास नेता सिनवार का मानना है कि इजराइल से जंग में जितने ज्यादा आम लोगों की मौत होगी, हमास को उतना ज्यादा फायदा पहुंचेगा।

Image credits: Getty
आम लोगों की मौत में फायदा देख रहा हमास
Hindi

आम लोगों की मौत में फायदा देख रहा हमास

इससे पहले हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया के तीन बेटों और 4 पोतों की एयरस्ट्राइक में हुई मौत पर सिनवार ने कहा था- इस कुर्बानी से फिलिस्तीन को नई जिंदगी मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार बोला- Gaza में इजराइली बमबारी हमारे लिए अच्छी

सिनवार का कहना है कि Gaza में इजराइली बमबारी उनके मकसद के लिए पॉजिटिव है। उन्हें सीजफायर से उतना फायदा नहीं मिलेगा, जितना गाजा पर इजराइल की बमबारी से।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल से सीजफायर के खिलाफ है सिनवार

सिनवार के मुताबिक, जब तक हमारे लड़ाके युद्ध के मैदान में इजराइल के सामने खड़े हैं, तब तक हमास ये जंग हारा नहीं है। सीजफायर का कोई मतलब नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

8 महीने में हमास ने जानबूझकर मरवाए आम लोग

हमास पर आरोप है कि उसने जानबूझकर 8 महीनों के दौरान अपने लोगों को मरवाया है। अब याह्या सिनवार खुद इस बात को कबूल कर रहा है कि उसे अपनों की मौत का ज्यादा फायदा होगा।

Image credits: Getty
Hindi

अल्जीरिया की आजादी की लड़ाई से की तुलना

सिनवार ने फिलिस्तीनियों की मौत की तुलना अल्जीरिया की आजादी की लड़ाई से की है। उसके मुताबिक, 1954-1962 तक चली अल्जीरिया की आजादी की जंग में 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

Image credits: Getty
Hindi

8 महीने में 16 हजार हमास आतंकी मार चुका इजराइल

इजराइल ने भी कहा है कि हमास जानबूझकर फिलिस्तीनी नागरिकों को इस्तेमाल ढाल की तरह कर रहा है। वहीं, इजराइल का दावा है कि वो पिछले 8 महीने में 16 हजार हमास आतंकियों को मार चुका है।

Image credits: Getty

फुल फॉर्म में दिख रही मोदी सरकार, चीन के बाद कनाडा को भी करारा जवाब

चीन को जरा भी बख्शने के मूड में नहीं है भारत, करने जा रहा 1 बड़ा काम

चौंका देंगे शपथ लेने के अजीबोगरीब रिवाज, एक जगह तो देते हैं हथियार

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें, सबसे छोटी भी आधा KM से ज्यादा