इजराइल-हमास जंग को 8 महीने हो चुके हैं। इसी बीच, हमास चीफ याह्या सिनवार ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर फिलिस्तीनियों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास नेता सिनवार का मानना है कि इजराइल से जंग में जितने ज्यादा आम लोगों की मौत होगी, हमास को उतना ज्यादा फायदा पहुंचेगा।
इससे पहले हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया के तीन बेटों और 4 पोतों की एयरस्ट्राइक में हुई मौत पर सिनवार ने कहा था- इस कुर्बानी से फिलिस्तीन को नई जिंदगी मिलेगी।
सिनवार का कहना है कि Gaza में इजराइली बमबारी उनके मकसद के लिए पॉजिटिव है। उन्हें सीजफायर से उतना फायदा नहीं मिलेगा, जितना गाजा पर इजराइल की बमबारी से।
सिनवार के मुताबिक, जब तक हमारे लड़ाके युद्ध के मैदान में इजराइल के सामने खड़े हैं, तब तक हमास ये जंग हारा नहीं है। सीजफायर का कोई मतलब नहीं है।
हमास पर आरोप है कि उसने जानबूझकर 8 महीनों के दौरान अपने लोगों को मरवाया है। अब याह्या सिनवार खुद इस बात को कबूल कर रहा है कि उसे अपनों की मौत का ज्यादा फायदा होगा।
सिनवार ने फिलिस्तीनियों की मौत की तुलना अल्जीरिया की आजादी की लड़ाई से की है। उसके मुताबिक, 1954-1962 तक चली अल्जीरिया की आजादी की जंग में 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
इजराइल ने भी कहा है कि हमास जानबूझकर फिलिस्तीनी नागरिकों को इस्तेमाल ढाल की तरह कर रहा है। वहीं, इजराइल का दावा है कि वो पिछले 8 महीने में 16 हजार हमास आतंकियों को मार चुका है।