Hindi

दुनिया का एकमात्र शहर जहां मरना भी अपराध, जानें इटली के 7 रोचक Facts

Hindi

1- सबसे ज्यादा यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट

इटली दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा वर्ल्ड हेरिटेज साइट हैं। इटली में इनकी संख्या 50 से भी अधिक है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2- नाव को काले रंग से रंगना जरूरी

इटली के वेनिस शहर में नाव को काले रंग से रंगना जरूरी है। ऐसा नहीं करना अपराध है। 17वीं और 18वीं सदी में यहां 8 से 10 हजार नाव चलती थीं। हालांकि, अब ये संख्या 400-500 है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

3- मिलान में नहीं मुस्कुराए तो..

इटली के मिलान शहर में मुस्कुराते रहना बेहद जरूरी है। हालांकि, किसी के अंतिम संस्कार और हॉस्पिटल को इस कानून से छूट मिली हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

4- स्कर्ट पहन पब्लिक प्लेस में जाना मुसीबत

इटली में अगर कोई पुरुष स्कर्ट पहनकर पब्लिक प्लेस में आए तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

Image credits: freepik@diana.grytsku
Hindi

5- 2800 सालों से बन रही शराब

इटली में पिछले 2800 सालों से शराब बन रही है। इटली में वाइन सबसे पॉपुलर है। यहां कई तरह की वाइन बनाई जाती हैं।

Image credits: freepik@pikisuperstar
Hindi

6- ओपेरा की शुरुआत इटली से

ओपेरा की शुरुआत 1650 में कार्डिनल माज़ारिन ने इटली से की। ओपेरा संगीत पर आधारित एक नाटक है, जो ऑर्केस्ट्रा के साथ किया जाता है। मिलान का टीट्रो अला स्काला सबसे मशहूर ओपेरा हाउस है।

Image credits: freepik
Hindi

7- इटली के इस शहर में मौत भी अपराध

इटली के केसर्टा प्रांत में स्थित Falciano del Massico में मरना भी कानूनन अपराध है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के सारे कब्रिस्तान भर चुके हैं।

Image credits: freepik

क्या है कफाला जो कुवैत में मजदूरों को बनाता है गुलाम, बदतर है स्थिति

रूसी लड़ाकू विमानों के लिए काल है यह एयर डिफेंस सिस्टम, जानें ताकत

क्या हमारे बीच इंसान के वेश में रह रहे एलियंस, हार्वर्ड का बड़ा दावा

क्या है G7, कौन से देश शामिल, मोदी क्यों लेंगे शिखर सम्मेलन में हिस्सा