World news

165 औरतों को प्रेग्नेंट कर चुका ये शख्स, वजह है दिलचस्प

Image credits: freepik

अब तक 165 बच्चे पैदा कर चुका ये शख्स

16 जून को देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। ये दिन खासतौर पर पिता के लिए समर्पित होता है। अमेरिका में एक ऐसा पिता भी है, जिसके पूरी दुनिया में 165 बच्चे हैं।

Image credits: Facebook/Ari Nagel

48 साल के एरी नेगल करते हैं स्पर्म डोनेशन का काम

अमेरिका में ब्रुकलिन के रहने वाले 48 साल के एरी नेगल स्पर्म डोनेशन का काम करते हैं। वो अब तक अपने देश के अलावा यूरोप, एशिया और अफ्रीका समेत कई देशों में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं।

Image credits: Facebook/Ari Nagel

एरी नेगल के सिर्फ 56 बच्चे तो न्यूयॉर्क में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरी नेगल के 56 बच्चे न्यूयॉर्क में, 20 न्यूजर्सी और 13 कनेक्टिकट में हैं। इसके अलावा उन्होंने कनाडा, जिम्बाब्वे, और इजराइल में भी स्पर्म डोनेट किया है।

Image credits: Facebook/Ari Nagel

एरी नेगल के स्पर्म से फिलहाल 10 औरतें प्रेग्नेंट

10 केस ऐसे हैं, जिनमें एरी नेगल के स्पर्म से 10 औरतें फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और इसी साल जुलाई-अगस्त में उनके बच्चों को जन्म देंगी।

Image credits: Facebook/Ari Nagel

हर हफ्ते 1-2 महिलाओं को स्पर्म डोनेट करते हैं नेगल

नेगल हर हफ्ते 1-2 महिलाओं को स्पर्म डोनेट करते हैं। खास बात है कि नेगल अब तक अपने 100 से ज्यादा बच्चों से मिल चुके हैं।

Image credits: Wikipedia

स्पर्म डोनेशन से पैदा हुआ सबसे बड़ा बेटा 20 साल का

स्पर्म डोनेशन से पैदा हुए उनके पहले बेटे की उम्र अब 20 साल है। उसका नाम टायलर है।

Image credits: Facebook/Ari Nagel

एरी नेगल अब तक अपने 34 बच्चों से नहीं मिले

वहीं, एरी नेगल का कहना है कि वो अब तक अपने 34 बच्चों से नहीं मिल पाए हैं। कई बार बच्चों की माएं कहती हैं कि मैं उनसे संपर्क न करूं।

Image credits: Facebook/Ari Nagel

50 साल का होने के बाद स्पर्म डोनेशन बंद कर देंगे नेगल

एरी नेगल पेशे से गणित के प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि 50 साल का होने के बाद मैं अपना स्पर्म डोनेट करना बंद कर दूंगा।

Image credits: Facebook/Ari Nagel