16 जून को देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। ये दिन खासतौर पर पिता के लिए समर्पित होता है। अमेरिका में एक ऐसा पिता भी है, जिसके पूरी दुनिया में 165 बच्चे हैं।
अमेरिका में ब्रुकलिन के रहने वाले 48 साल के एरी नेगल स्पर्म डोनेशन का काम करते हैं। वो अब तक अपने देश के अलावा यूरोप, एशिया और अफ्रीका समेत कई देशों में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरी नेगल के 56 बच्चे न्यूयॉर्क में, 20 न्यूजर्सी और 13 कनेक्टिकट में हैं। इसके अलावा उन्होंने कनाडा, जिम्बाब्वे, और इजराइल में भी स्पर्म डोनेट किया है।
10 केस ऐसे हैं, जिनमें एरी नेगल के स्पर्म से 10 औरतें फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और इसी साल जुलाई-अगस्त में उनके बच्चों को जन्म देंगी।
नेगल हर हफ्ते 1-2 महिलाओं को स्पर्म डोनेट करते हैं। खास बात है कि नेगल अब तक अपने 100 से ज्यादा बच्चों से मिल चुके हैं।
स्पर्म डोनेशन से पैदा हुए उनके पहले बेटे की उम्र अब 20 साल है। उसका नाम टायलर है।
वहीं, एरी नेगल का कहना है कि वो अब तक अपने 34 बच्चों से नहीं मिल पाए हैं। कई बार बच्चों की माएं कहती हैं कि मैं उनसे संपर्क न करूं।
एरी नेगल पेशे से गणित के प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि 50 साल का होने के बाद मैं अपना स्पर्म डोनेट करना बंद कर दूंगा।