Hindi

48 घंटे में मौत की नींद सुला रही ये बीमारी, लोग कह रहे Corona का बाप

Hindi

कोरोना के बाद अब आई उससे भी खतरनाक बीमारी

कोरोना के बाद अब उससे भी खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है। जापान में अब तक इस बैक्टीरिया की चपेट में 977 लोग आ चुके हैं।

Image credits: freepik@kjpargeter
Hindi

शरीर में पहुंचते ही मांस खाने लगता है ये बैक्टीरिया

ये बैक्टीरिया इतना खतरनाक है कि मरीज के शरीर में पहुंचकर उसका मांस खाने लगता है। इसकी चपेट में आने के 48 घंटे में मरीज की मौत हो जाती है।

Image credits: freepik@pikisuperstar
Hindi

स्ट्रेप्टोकॉकल बैक्टीरिया से होती है ये घातक बीमारी

इस जानलेवा बीमारी का नाम स्ट्रेप्टोकॉकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) है। ये बीमारी ग्रुप ए स्ट्रेप्टोकॉकस (GAS) बैक्टीरिया से होती है। जापान के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

इस बीमारी से संक्रमित लोगों में सबसे पहले सूजन और गले में खराश होती है। इसके अलावा बॉडी पेन, बुखार, BP कम होना, सांस लेने में तकलीफ और मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से मौत हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

बीमारी से बचने के लिए तुरंत इलाज जरूरी

जापान की महिला डॉक्टर केन किकुची ने लोगों से बार-बार हाथ धोने और खुले घावों का तुरंत इलाज कराने को कहा है। बीमारी से बचने के लिए इसकी जल्दी पहचान, देखभाल और तुरंत इलाज जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

एक शख्स से दूसरे में फैलती है ये बीमारी

डॉक्टरों का कहना है कि STSS से निपटने के लिए बाजार में J8 नाम की वैक्सीन मौजूद है, जो शरीर में एंटीबायोटिक्स बनाती है। ये बीमारी एक शख्स से दूसरे में फैलती है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे शरीर पर हमला करता है बैक्टीरिया

बैक्टीरिया शरीर में घुसने के बाद जहरीला पदार्थ बनाता है, जिससे जलन होती है। फिर ये टिशू को डैमेज करने लगता है, जिससे सूजन होती है। बाद में टिशू मरीज के मांस को खाने लगते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

यूरोप के 5 देशों तक फैल चुका है ये बैक्टीरिया

स्ट्रेप्टोकोकस बीमारी अब यूरोप के 5 देशों तक फैल चुकी है। इनमें ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड और स्वीडन भी शामिल है। यहां इस बैक्टीरिया ने सबसे ज्यादा बच्चों को अटैक किया है।

Image Credits: freepik