Hindi

बाघ को जंजीर में बांध टहलाती दिखी खूबसूरत हसीना, जानें कौन है ये लड़की

Hindi

बाघ को जंजीरों में बांध घुमाती दिखी खूबसूरत हसीना

पालतू जानवरों के साथ टहलना हर किसी का शौक होता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक खूबसूरत लड़की बाघ को जंजीरों में बांध टहलाती नजर आए।

Image credits: Instagram/nadiaskhar
Hindi

बाघ को कुत्ते की तरह घुमाती दिखी नादिया

इस लड़की का नाम नादिया खार है, जो कि दुबई की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। नादिया पब्लिक प्लेस पर खूंखार बाघ को कुत्ते की तरह रस्सी बांध घुमाती दिख रही हैं।

Image credits: Instagram/nadiaskhar
Hindi

नादिया के एक हाथ में जंजीर और दूसरा सिरा बाघ की गर्दन पर

व्हाइट पैंट-शर्ट में नजर आ रहीं नादिया ने एक हाथ से जंजीर पकड़ रखी है और उसका दूसरा सिरा बाघ के गले में बंधा हुआ दिख रहा है।

Image credits: Instagram/nadiaskhar
Hindi

60 लाख से ज्यादा बार देखा गया नादिया का वीडियो

नादिया खार के इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Image credits: Instagram/nadiaskhar
Hindi

नादिया की तस्वीरों पर लोग जमकर कर रहे कमेंट्स

नादिया की तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- लगता है इसी बाघ ने इसके कपड़े फाड़े हैं। वहीं, एक और शख्स ने लिखा- कोई टाइगर को भी देख लो यार।

Image credits: Instagram/nadiaskhar
Hindi

नादिया के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स

बता दें कि नादिया खार के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, खुद नादिया 522 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram/nadiaskhar
Hindi

बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है नादिया का इंस्टाग्राम

नादिया ने अपने इंस्टा बायो में खुद को GTR क्वीन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंट्रो में खुद को Fashionnova Ambassador लिखा है।

Image credits: Instagram/nadiaskhar

48 घंटे में मौत की नींद सुला रही ये बीमारी, लोग कह रहे Corona का बाप

165 औरतों को प्रेग्नेंट कर चुका ये शख्स, वजह है दिलचस्प

कौन है वो जिससे एक पल भी दूर नहीं रह पातीं इटली की पीएम मेलोनी?

इटली की PM के साथ दिखी नरेंद्र मोदी की खास कैमिस्ट्री, देखें Photos