World news

इजराइल का बदला: हर 1 के बदले लीं 31 जानें, 8 महीने में की इतनी हत्याएं

Image credits: Getty

अब तक 38000 लोगों की जान ले चुका इजराइल

8 महीने से जारी हमास-इजराइल जंग थमती नहीं दिख रही है। 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुए इस युद्ध में इजराइल अब तक 38000 लोगों की जान ले चुका है।

Image credits: Getty

गाजा में घुसे इजराइली टैंकों ने जमकर बरपाया कहर

30 जून को भी इजराइली टैंकों ने नॉर्थ गाजा में अंदर घुसकर हमले किए। इस दौरान कई घरों को निशाना बनाया, जिसमें 6 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

Image credits: Getty

इजराइल ने अपने हर 1 नागरिक के बदले मारे 31 लोग

बता दें कि 7 अक्टूबर से अब तक यानी 8 महीनों में इजराइली सेना ने अपने हर एक नागरिक के बदले हमास के 31 लोगों की जान ली है।

Image credits: Getty

हमास के आतंकियों ने की थी 1200 इजराइली नागरिकों की हत्या

हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

Image credits: Getty

तब से अब तक गाजा को खंडहर बना चुका इजराइल

तब से अब तक इजराइली सेना ने गाजा को खंडहर बना दिया है। IDF के हमले में अब तक 38000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 86000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty

Gaza के साथ ही वेस्ट बैंक में भी ऑपरेशन चला रहा इजराइल

हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद से इजराइल लगातार वेस्ट बैंक में भी ऑपरेशन चलाता रहा है। UN के मुताबिक, इस दौरान करीब 480 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

Image credits: Getty

हमास अपनी शर्तों पर चाहता है सीजफायर

हमास अब इजराइल के साथ सीजफायर तो करना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर। वहीं, इजराइल का साफ कहना है कि हम हमास की शर्तों पर संघर्षविराम नहीं करेंगे।

Image credits: Getty

इजराइल की दोटूक- गाजा में अब पनप नहीं सकेगा Hamas

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि हमास के खात्मे तक जंग जारी रहेगी। हम अब गाजा में हमास की वो हालत करेंगे कि वो कभी पनप नहीं सकेगा।

Image credits: Getty