8 महीने से जारी हमास-इजराइल जंग थमती नहीं दिख रही है। 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुए इस युद्ध में इजराइल अब तक 38000 लोगों की जान ले चुका है।
30 जून को भी इजराइली टैंकों ने नॉर्थ गाजा में अंदर घुसकर हमले किए। इस दौरान कई घरों को निशाना बनाया, जिसमें 6 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
बता दें कि 7 अक्टूबर से अब तक यानी 8 महीनों में इजराइली सेना ने अपने हर एक नागरिक के बदले हमास के 31 लोगों की जान ली है।
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
तब से अब तक इजराइली सेना ने गाजा को खंडहर बना दिया है। IDF के हमले में अब तक 38000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 86000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद से इजराइल लगातार वेस्ट बैंक में भी ऑपरेशन चलाता रहा है। UN के मुताबिक, इस दौरान करीब 480 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।
हमास अब इजराइल के साथ सीजफायर तो करना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर। वहीं, इजराइल का साफ कहना है कि हम हमास की शर्तों पर संघर्षविराम नहीं करेंगे।
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि हमास के खात्मे तक जंग जारी रहेगी। हम अब गाजा में हमास की वो हालत करेंगे कि वो कभी पनप नहीं सकेगा।